All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

अनिल सिंघवी की मार्केट स्ट्रैटेजी; निफ्टी और बैंक निफ्टी में इन लेवल पर बनेगा मुनाफा, इंट्राडे के लिए पिक किए 2 शेयर

rupee

मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते आज घरेलू मार्केट में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार का सेंटीमेंट और ट्रेंड दोनों ही पॉजिटिव हैं. बाजार पिछले हफ्ते के कंसोलिडेसन के बाद तेजी के लिए तैयार है.

मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते आज घरेलू मार्केट में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार का सेंटीमेंट और ट्रेंड दोनों ही पॉजिटिव हैं. बाजार पिछले हफ्ते के कंसोलिडेसन के बाद तेजी के लिए तैयार है. अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए निफ्टी और बैंक निफ्टी के अहम लेवल का एनलिसिस भी किया है. साथ ही खरीदारी के लिए दो स्टॉक्स भी पिक किए हैं.

ये भी पढ़ें– IPO: IREDA के आईपीओ के लिए सितंबर तक ड्राफ्ट पेपर जमा कराएगी सरकार, जानिए पूरी डीटेल

आज की स्ट्रैटेजी

 पिछले हफ्ते के कंसोलिडेसन के बाद मार्केट तेजी के लिए तैयार
– छोटे-मझौले शेयरों के साथ दिग्गजों में भी आएगी तेजी
– निफ्टी 18275, बैंक निफ्टी 43650 के नीचे बंद ना होने तक कोई चिंता नहीं

आज के लिए संकेत

Global: पॉजिटिव
FII: पॉजिटिव
DII: पॉजिटिव
F&O: न्यूट्रल
Sentiment: पॉजिटिव
Trend: पॉजिटिव

निफ्टी के लिए अहम स्तर

Nifty Strong Buy zone 18450-18525
Nifty higher zone 18600-18660, Above that 18690-18750 Profit booking zone

बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर

Bank Nifty Strong Buy zone 43675-43825
Bank Nifty higher zone 44175-44300, Above that 44425-44500 Profit booking zone

FIIs Index Long at 48% Vs 46%
Nifty PCR at 0.95 Vs 1.00
Bank Nifty PCR at 0.80 Vs 0.76
India VIX down by 4% at 11.13

ये भी पढ़ें– EPFO का 6 करोड़ सब्सक्राइबर्स को खास मैसेज, पासबुक और ब्याज अपडेट पर दी जानकारी

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन

Nifty Intraday n Closing SL 18450
Bank Nifty Intraday n Closing SL 43650

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन

Nifty Intraday n Closing SL 18675
Bank Nifty Intraday n Closing SL 44550

नई पोजीशन: निफ्टी

Buy Nifty:
SL 18450 Tgt 18600, 18635, 18660, 18690, 18725, 18750, 18785

Aggressive Traders Sell Nifty in 18660-18750 range:
Strict SL 18825 Tgt 18625, 18600, 18575, 18535, 18500, 18475

नई पोजीशन: बैंक निफ्टी

Buy Bank Nifty:
SL 43675 Tgt 44075, 44125, 44200, 44300, 44425, 44475

Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 44325-44500 range:
Strict SL 44600 Tgt 44200, 44100, 44025, 43950, 43900, 43825

No Stocks in F&O Ban

Stock Of The day:

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel के ताजा भाव वाली लिस्ट जारी, जानिए 5 जून के लिए क्या हैं आपके शहर के दाम?

Buy Lupin Futures:
SL 810 Tgt 838, 846, 855
US में Darunvir टैबलेट लॉन्च 
मार्केट साइज 2500 करोड़ रुपए का है

Buy Hindalco Futures:
SL 415 Tgt 428, 433, 438
Metal stocks to extend Friday’s gain on global rally
मई में चीन की सर्विसेज PMI 56.4 से बढ़कर 57.1 (MoM)
मई में चीन की कंपोजिट PMI 53.6 से बढ़कर 55.6 (MoM)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top