All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

अब Hyundai Creta का क्या होगा? कल डेब्यू कर रही Honda Elevate SUV, मिलेंगे ये फीचर!

Honda Elevate SUV: होंडा कार्स इंडिया नई मिड साइज एसयूवी लॉन्च करने वाली है, जो सीधे तौर पर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी एसयूवी को टक्कर देगी.

Hyundai Creta Rival- Honda Elevate: होंडा कार्स इंडिया नई मिड साइज एसयूवी लॉन्च करने वाली है, जो सीधे तौर पर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी एसयूवी को टक्कर देगी. इसका नाम एलिवेट होगा. एलिवेट एसयूवी के साथ होंडा अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए तैयार है. ऑल-न्यू होंडा एलिवेट कल यानी 6 जून, 2023 को डेब्यू करेगी. होंडा सिटी और अमेज़ सेडान के बाद अब इस जापानी कार निर्माता के लाइन-अप में यह तीसरा मॉडल होगा. 

ये भी पढ़ेंUpcoming Bikes In June: इस महीने लॉन्च हो सकती हैं ये प्रीमियम मोटरसाइकिलें

नई होंडा एलिवेट एसयूवी में विदेशों में बिकने वाली एचआर-वी और सीआर-वी वाले डिजाइन एलिमेंट्स नजर आ सकते हैं. इसकी लंबाई लगभग 4.2-4.3 मीटर होगी. फीचर्स की बात करें तो एलिवेट में लेवल-2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स), कनेक्टेड कार फंक्शनलिटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंबियंट लाइटिंग सिस्टम, रियर एसी वेंट, क्रूज कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे कई फीचर्स होंगे. 

Honda की नई मिड-साइज़ SUV के पावरट्रेन की बात करें तो यह मिड-साइज़ सेडान सिटी के साथ पावरट्रेन साझा करेगी. इसमें 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन (121 बीएचपी) मिल सकता है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और सीवीटी के साथ जोड़ा जा सकता है. एलिवेट में 1.5-लीटर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल स्ट्रांग हाइब्रिड यूनिट मिल सकती है, जिसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर्स भी होंगी. इसके साथ में ई-सीवीटी मिल सकता है.

ये भी पढ़ेंगाड़ी की सीट और स्टेयरिंग व्हील सेट करने का आसान तरीका, मिलेगी बेहतरीन विजिबिलिटी

नई होंडा एलिवेट एसयूवी 6 जून को आधिकारिक तौर पर पेश कर दी जाएगी लेकिन इसे लॉन्च बाद में किया जाएगा. इसके अगस्त तक बाजार में लॉन्च होने की संभावना है. कीमत की बात करें तो इस मध्यम आकार की एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से 18 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद की जा सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top