All for Joomla All for Webmasters
समाचार

नर्स ने 45 करोड़ की लॉटरी जीती, इस एक आदत ने बना दिया विनर

तिरुवनंतपुरम: एक नर्स की ज़िन्दगी अचानक बदल गई. थोड़े बहुत नहीं, बल्कि नर्स ने 45 करोड़ रुपये की लॉटरी जीत ली. ये नर्स केरल की रहने वाली है. केरल की रहने वाली ये नर्स पिछले 21 सालों से अबू धाबी में काम कर रही है. नर्स ने ये लॉटरी अबू धाबी में ही जीती है. नर्स ने दो करोड़ यूएई दिरहम जीते हैं. भारतीय करेंसी में ये दो करोड़ रुपये होते हैं.

ये भी पढ़ें– रेलवे के Travel Insurance को ना करें नजर अंदाज, 1 रुपये के प्रीमियम पर ले सकते हैं 10 लाख का कवर

अबू धाबी में काम करने वाली केरल की एक नर्स ने करीब 45 करोड़ रुपये (दो करोड़ यूएई दिरहम) का बिग टिकट ड्रॉ जीता है. रिपोर्ट के अनुसार, लवलमोल अचमा ने बिग टिकट ड्रॉ जीता. वह अपने परिवार के साथ पिछले 21 सालों से अबू धाबी में काम कर रही हैं. मलयाली नर्स ने कहा कि वह प्राइज मनी (पुरस्कार राशि) का एक हिस्सा अपने परिवार के साथ साझा करेंगी और शेष राशि अपने बच्चों की शिक्षा और कुछ दान करेंगी. चार अन्य केरलवासियों ने भी शनिवार को आयोजित अन्य ड्रॉ जीते हैं. संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी पिछले पांच दशकों से बड़ी संख्या में प्रवासी केरलवासियों का घर है.

ये भी पढ़ेंStreet Food: मुजफ्फरपुर में चखें मुंबई का मशहूर वड़ा पाव, स्वाद के शौकीनों की उमड़ती है भीड़

नर्स ने बताया कि एक नियमित आदत ने उन्हें विजेता बना दिया. नर्स के अनुसार, उनके पति हर महीने अबू धाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बिग टिकट खरीदते थे. ऐसा नियमित करते थे. ये बिग टिकट हर महीने इस उम्मीद में खरीदते थे कि कभी न कभी उनके नाम का ड्रा निकलेगा और उनके दिन बदल जाएंगे. इस बार ऐसा हुआ भी. बिग टिकट ड्रा खुलने पर नर्स की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है.

ये भी पढ़ें– अब निकलेगा समाधान? गृह मंत्री अमित शाह से पहलवानों की मुलाकात, 2 घंटे तक बात, ये थे शामिल

ऐसा पहले भी हुआ है. केरल न भी कई लोगों की लॉटरी लग चुकी है. केरल में भी लॉटरी खरीदी जा सकती है. केरल ऐसा राज्य है जहां लीगल तरीके से लॉटरी खरीद सकते हैं. इसके जरिये कई लोगों की किस्मत एकदम बदल चुकी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top