All for Joomla All for Webmasters
समाचार

नहीं रहे गुफी पेंटल, 78 की उम्र में ली आखिरी सांस, जानें महाभारत के ‘शकुनी मामा’ के पास कितनी है संपत्ति

Mahabharat Actor Gufi Paintal Net Worth: ‘महाभारत’ सीरियल में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले दिग्गज एक्टर गुफी पेंटल अब नहीं रहे. लंबी बीमारी के बाद गुफी पेंटल ने दम तोड़ दिया. एक्टर की मौत की खबर से टीवी और सिनेमा जगत में सन्नाटा पसर गया है. पेशे से इंजीनियर गुफी ने जॉब छोड़कर मॉडलिंग शुरू की थी. चलिए जानते हैं गुफी की संपत्ति और उनकी लाइफ स्टाइल के बारे में…

ये भी पढ़ें– रेलवे के Travel Insurance को ना करें नजर अंदाज, 1 रुपये के प्रीमियम पर ले सकते हैं 10 लाख का कवर

गुफी पेंटल ऊर्फ शकुनी मामा 80 के दशक में बीआर चोपड़ा की महाभारत में नजर आए एक्टर ने कई फिल्मों और शोज में काम किया. गुफी काफी समय से बीमारियों से जूझ रहे गुफी ने 78 की उम्र में आखिरी सांस ली. उनकी फैमिली ने ये दुखद खबर सबके साथ साझा की. उनका अंतिम संस्कार सोमवार की शाम करीब 4 बजे उपनगरीय अंधेरी के एक श्मशान घाट में किया जाएगा.

एक एपिसोड के मिलते थे 3000 रुपये
44 साल की उम्र में ‘महाभारत’ सीरियल ज्वाइन करने वाले गुफी को उस वक्त एक एपिसोड के 3000 रुपये मिलते थे. पेशे से इंजीनियर गुफी ने जॉब छोड़कर मॉडलिंग शुरू की. उन्होंने ‘महाभारत’ सीरियल बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर ज्वाइन किया था, लेकिन बाद में उन्हें ‘शकुनी मामा’ का रोल ऑफर हुआ.

ये भी पढ़ेंStreet Food: मुजफ्फरपुर में चखें मुंबई का मशहूर वड़ा पाव, स्वाद के शौकीनों की उमड़ती है भीड़

कितनी संपत्ति के थे मालिक
2021 में गुफी पेंटल की अनुमानित कुल संपत्ति 3 मिलियन डॉलर यानी 21 करोड़ रुपये है. गुफी पेंटल एक एपिसोड के लिए 40 हजार रुपये चार्ज करती थे. महाभारत के शकुनी मामा की सैलरी की बात करें तो वह 8 लाख प्रति माह था. गुफी की सालाना आय लगभग रु. 96 लाख रुपये थी. उनकी आय का मुख्य स्रोत अभिनय, मॉडलिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट है.

पेंटल ने इन फिल्मों में किया था काम
गुफी पेंटल ने दिल्लगी (1978), देस परदेस (1978), दावा (1997) और सम्राट एंड कंपनी (2014) जैसी फिल्मों में काम किया था. उन्होंने 1994 की फिल्म सुहाग में अक्षय कुमार के मामा की भूमिका निभाई थी. महाभारत के अलावा, उन्होंने भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप, श्रीमती कौशिक की पांच बहुएं, कर्मफल दाता शनि और कर्ण संगिनी जैसे टीवी शो में भी अभिनय किया था.

ये भी पढ़ें– TDS और TCS में क्या है अंतर? कब काटे जाते हैं? ITR फाइल करने से पहले समझ लें

गुफी पेंटल का जन्म 4 अक्टूबर 1944 में दिल्ली, भारत में हुआ था. उन्होंने डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई पूरी की. गुफी पेंटल 5 फीट 7 इंच लंबे थे. गुफी पेंटल हमेशा खुद को फिट रखते थे और वह स्वास्थ्य के प्रति काफी जागरूक रहते थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top