All for Joomla All for Webmasters
बिहार

Bihar Teacher Job: शिक्षक भर्ती परीक्षा में कम किये गए प्रश्न, एग्जाम क्रैक करने की तैयारी में जुटे युवा

MPESB Teacher Recruitment

Teacher Job In Bihar: बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद के मुताबिक शिक्षक भर्ती-2023 प्रक्रिया में प्रश्नों की संख्या घटा दी गई है. पहले मुख्य परीक्षा में पेपर वन (9वीं से 12वीं) और पेपर टू (11वीं से 12वीं) में 150 प्रश्न होते थे. आयोग ने इसको घटा कर 120 प्रश्न कर दिये हैं. कुल 120 प्रश्नों में से 80 प्रश्न विषय से संबंधित होंगे और शेष 40 प्रतिशत सामान्य अध्ययन से पूछे जाएंगे

ये भी पढ़ेंनर्स ने 45 करोड़ की लॉटरी जीती, इस एक आदत ने बना दिया विनर

जितेंद्र झा/लखीसराय. बिहार में 1,70,461 पदों पर सरकारी शिक्षकों की बहाली होनी है. इसको लेकर बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद के मुताबिक शिक्षक भर्ती-2023 प्रक्रिया में प्रश्नों की संख्या घटा दी गई है. पहले मुख्य परीक्षा में पेपर वन (9वीं से 12वीं) और पेपर टू (11वीं से 12वीं) में 150 प्रश्न होते थे. आयोग ने इसको घटा कर 120 प्रश्न कर दिये हैं. कुल 120 प्रश्नों में से 80 प्रश्न विषय से संबंधित होंगे और शेष 40 प्रतिशत सामान्य अध्ययन से पूछे जाएंगे. जो उम्मीदवार दो पद के लिए तैयारी कर रहे हैं उन्हें दो पेपर देने होंगे. जबकि, एक पद के लिए मेन पेपर होगा, जिसमें निगेटिव मार्किंग रहेगी.

टीचर एग्जाम की तैयारी कर रहे लखीसराय में छात्रों को शिक्षक बमबम कुमार ने मूल मंत्र दिया है. यहां 1,813 पदों पर शिक्षक बहाली होनी है. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कराने वाले शिक्षक बमबम कुमार ने बताया कि छात्रों को कड़ी मेहनत करनी होगी. जो छात्र अच्छी तैयारी करेंगे, उनको सफलता जरूर मिलेगी. उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि बीपीएससी के द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा के फलस्वरूप राज्य में और अधिक दक्ष शिक्षकों की बहाली होगी. यह बिहार की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में और भी कारगर होगा.

ये भी पढ़ेंStreet Food: मुजफ्फरपुर में चखें मुंबई का मशहूर वड़ा पाव, स्वाद के शौकीनों की उमड़ती है भीड़

वहीं, शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्राओं ने बताया कि इस बार उनके लिए चुनौतियां कड़ी और नई हैं, लेकिन वो हर परिस्थिति का सामना कर शिक्षक बनने की ओर अग्रसर हैं.

बीएड और डीएलएड अपीयरिंग उम्मीदवारों को मिलेगा मौका

आवेदकों की एक और मांग थी जो बीएड और डीएलएड अपीयरिंग उम्मीदवार हैं, उन्हें भी मौका मिले. इसके लिए आयोग ने शैक्षणिक और प्रशिक्षण योग्यता पूरी होने की 31 अगस्त, 2023 तक की समय सीमा रखी है. भाषा विषय में 30 अंक लाना अनिवार्य होगा. बीपीएससी के द्वारा जारी पाठ्यक्रम के अनुसार प्राथमिक से उच्च माध्यमिक के लिए कॉमन परीक्षा अंग्रेजी विषय और भाषा में (हिंदी, उर्दू और बांग्ला) की परीक्षा होगी. इसे दो भाग में बांटा गया है. इसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और दो घंटे का समय मिलेगा. इसमें 30 अंक लाना अनिवार्य होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top