All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

iQOO Neo 7 Pro Price in India : दस्तक देने को तैयार है आइकू का जबरदस्त फोन, टीजर जारी

टेक डेस्क : आइकू अपना जबरदस्त स्मार्टफोन iQOO Neo 7 Pro 5G लॉन्च करने को तैयार है। इस अपकमिंग हैंडसेट की भारतीय मार्केट में एंट्री इसी महीने के आखिरी में हो सकती है। कुछ दिन पहले ही कंपनी की तरफ से कंफर्म किया गया था कि नियो 7 सीरीज का नया स्मार्टफोन जल्द ही आ रही है। हाल ही में आइकू सीईओ निपुन मार्या ने इसका एक टीजर भी जारी किया है। आइए एक नजर में जानते हैं नियो 7 प्रो 5जी के स्पेसिफिकेशंस और फुल डिटेल्स…

ये भी पढ़ेंकम दाम में ढेरों फीचर के साथ लॉन्च हुआ Vivo V29 Lite 5G, लोगों ने कहा- ये तो जोरदार है

iQOO 7 Neo Pro कलर ऑप्शन

आइकू के सीईओ ने जो टीजर जारी किया है, उसके मुताबिक, नियो 7 का टीजर जल्द ही लॉन्च हो सकता है। इस टीजर से पता चलता है कि यह फोन ऑरेंज कलर में आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में iQOO Neo 8 5G को iQOO Neo 7 Pro 5G के तौर पर कंपनी पेश कर सकती है। बता दें कि पिछले महीने ही नियो 8 5G चीन में लॉन्च हुआ है।

The new #PowerToWin is soon coming your way! Can you guess the colour variant name? #iQOONeo7Pro #StayTuned #iQOO pic.twitter.com/1zccQGRW4w

— Nipun Marya (@nipunmarya) June 5, 2023

ये भी पढ़ेंभारत में सस्ता हुआ वीवो का यह बजट फोन, जानें नई कीमत और स्पेसिफिकेशन

iQOO 7 Neo Pro स्पेसिफिकेशंस

आइकू नियो 7 प्रो फोन के संभावित स्पेसिफिकेशंस में 6.68 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इस फोन में 1.5K का रिजॉल्यूशन और 144Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है। 8GB रैम और स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट की सपोर्ट के साथ यह फोन आ सकता है।

iQOO 7 Neo Pro कैमरा

आइकू का नया फोन ऑपरेटिंग सिस्टम Funtouch OS 13 के साथ एंड्रायड 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर ऑपरेट हो सकता है। इस फोन में OIS सपोर्ट मिल सकता है। 50MP सैमसंग GN5 का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इस हैंडसेट में 2MP का पोर्टरेट लेंस भी मिल सकता है। वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

ये भी पढ़ेंखत्म हुआ इंतज़ार, भारत में इस दिन आ रहा है OnePlus का सबसे प्रीमियम एडिशन फोन, खूबसूरत है लुक

iQOO 7 Neo Pro कीमत

आइकू के इस फोन की ज्यादा डिटेल्स अभी सामने नहीं आई है। कंपनी की तरफ से अभी इसकी कीमतों की जानकारी भी नहीं दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडियन मार्केट में इस फोन की कीमत 38,000 रुपए से लेकर 42,000 रुपए तक हो सकती है। हालांकि, फोन कब तक लॉन्च होगा, कंपनी ने डेट कंफर्म नहीं की है। कहा जा रहा है कि जून के आखिरी तक फोन लॉन्च हो सकता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top