All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

ITR Filing For FY 2022-23: वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बिना फॉर्म 16 के कैसे फाइल करें इनकम टैक्स रिटर्न?

income tax

ITR Filing For FY 2022-23: अगर आपके पास फॉर्म 16 नहीं है, तो भी आप आवश्यक जानकारी एकत्र करके और ऑप्शनल डॉक्यूमेंट्स के जरिए अपना आईटीआर फाइल कर सकते हैं.

ITR Filing For FY 2022-23: वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए फॉर्म 16 के बिना आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करना कुछ जरूरी स्टेप्स को फॉलो करके किया जा सकता है. फॉर्म 16 इंप्लॉयर द्वारा जारी किया जाने वाला एक डॉक्यूमेंट है जिसमें सैलरी इनकम और स्रोत पर कर कटौती (TDS) के बारे में जानकारी रहती है. हालांकि, अगर आपके पास फॉर्म 16 नहीं है, तो भी आप आवश्यक जानकारी एकत्र करके और ऑप्शनल डॉक्यूमेंट्स के जरिए अपना आईटीआर फाइल कर सकते हैं.’

ये भी पढ़ें– Success Story: स्कूल ने नहीं दिया था एडमिशन, आज बॉक्सिंग और मॉडलिंग में है बड़ा नाम

आइए, जानते हैं बिना फॉर्म 16 के किस तरह से आईटीआर फाइल कर सकते हैं, उसकी स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस क्या है?

सभी जरूरी डॉक्यूमेंट जुटाएं

अपनी आय और कटौतियों की कैलकुलेशन के लिए सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट जुटाना शुरू कर दें. इनमें सैलरी स्लिप, बैंक डीटेल्स, किराया रसीद (यदि लागू हो), इन्वेस्टमेंट प्रूफ, चिकित्सा बिल और आपकी आय और व्यय से संबंधित अन्य सहायक डॉक्यूमेंट शामिल हो सकते हैं.

अपने आय के स्रोत की तय करें

वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए अपनी आय के सभी स्रोतों की पहचान करें. इसमें वेतन, फ्रीलांस काम, किराये की आय, निवेश से ब्याज, या आपके पास कोई अन्य आय स्रोत शामिल हो सकते हैं.

अपनी कर योग्य आय की कैलकुलेशन करें

सभी स्रोतों से अपनी कुल आय की कैलकुलेशन करें और कर योग्य हिस्से का निर्धारण करें. सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF), राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) जैसे ‘टैक्स-सेविंग टूल्स में इन्वेंस्टमेंट , या धारा 80सी, 80डी, आदि के तहत कटौती जैसे योग्य कटौतियां घटाएं. यह सुनिश्चित करें कि आपके पास इन कटौतियों का सपोर्ट करने के लिए उचित डॉक्यूमेंट और रसीदें हैं.

टैक्स लायबिलिटी को कैलकुलेट करें

ये भी पढ़ें– Manohar Lal: सीएम मनोहर लाल का बड़ा ऐलान, श्रमिकों के बच्चों को अब मिलेगी 10 हजार की स्कॉलरशिप राशि

अपनी टैक्स लायबिलिटी की कैलकुलेशन करने के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए लागू इनकम टैक्स स्लैब दरों का उपयोग करें. आप इन दरों को इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं या टैक्स प्रोफेशनल से सलाह ले सकते हैं. किसी भी लागू सेस या उपकर पर भी विचार करें.

आईटीआर फॉर्म का उपयोग करके आईटीआर फाइल करें

आधिकारिक आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाएं और अपने इनकम सोर्स के लिए दिए गए आईटीआर फॉर्म का चयन करें. चूंकि फॉर्म साल-दर-साल बदल सकते हैं, इसलिए यह सुनिश्चित करें कि आपने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सही फॉर्म का उपयोग किया है. उदाहरण के लिए, यदि आपकी सैलरीड इनकम है तो आप ITR-1 या ITR-2 का उपयोग कर सकते हैं. व्यक्तिगत जानकारी, आय, कटौती और कर देयता सहित आवश्यक डीटेल्स भरें.

फॉर्म 16 के बिना इनकम डिक्लेयर करें

चूंकि आपके पास फॉर्म 16 नहीं है, और आप बिना इसके ही आईटीआर फाइल कर रहे हैं तो जरूरी डीटेल्स मैन्युअल रूप से ही भरें. अपनी सैलरी, इनकम, टीडीएस कटौती (यदि कोई हो), और अपने नियोक्ता का नाम और पैन (यदि ज्ञात हो) दर्ज करें. यदि आप टीडीएस डीटेल्स के बारे में सुनिश्चित नहीं हैं, तो आप फॉर्म 26एएस का उपयोग करके उन्हें क्रॉस-चेक कर सकते हैं, जिसे आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें– पिता और बच्चे को टक्कर मार फरार हुए कार सवार, सड़क हादसे में घायलों के लिए फरिश्ता बने कमल मिड्डा

अपना ITR वेरीफाई करें और जमा करें

सटीकता के लिए ITR फॉर्म में भरी गई सभी सूचनाओं की समीक्षा करें. कैलकुलेशनओं को दोबारा जांचें और सुनिश्चित करें कि आपने सभी आवश्यक डीटेल्स शामिल किए हैं. एक बार जब आप संतुष्ट हो जाते हैं, तो फॉर्म को मान्य करें और इसे इलेक्ट्रॉनिक रूप से जमा करें. आप अपने आधार कार्ड का उपयोग करके फॉर्म पर डिजिटल रूप से सिग्नेचर करना चुन सकते हैं या इलेक्ट्रॉनिक सत्यापन कोड (EVC) क्रिएट कर सकते हैं.

सहायक डॉक्यूमेंट संजोकर रखें

भले ही आप फॉर्म 16 जमा नहीं कर रहे हों, लेकिन आपकी इनकम और कटौती से संबंधित सभी सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स और रसीदें रखना आवश्यक है. वेरीफिकेशन उद्देश्यों के लिए आयकर विभाग बाद में इन डॉक्यूमेंट्स की मांग कर सकता है. ऑडिट या जांच के दौरान किसी भी इश्यू से बचने के लिए सही रिकॉर्ड अपने पास रखें.

(डिस्क्लेमर- यदि आप फॉर्म 16 के बिना अपना आईटीआर दाखिल करने के किसी भी पहलू के बारे में सुनिश्चित नहीं हैं, तो टैक्स प्रोफेशनल से सहायता लेने या इनकम टैक्स विभाग की हेल्पलाइन से परामर्श करने की सलाह दी जाती है.)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top