All for Joomla All for Webmasters
टेक

Paytm Summer Travel Carnival: टिकट बुकिंग पर मिल रहा जबरदस्त ऑफर, सस्ते में मिल रही ट्रेन, फ्लाइट और बस की टिकट

Paytm समर ट्रैवल कार्निवल चल रहा है और इसमें फ्लाइट टिकट पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहे हैं. अगर आपको गर्मी की छुट्टियों में कहीं घूमकर आना है तो यही सही वक्त है अपनी टिकट बुक करने का. कल कार्निवल की आखिरी तारीख है.

Paytm पर समर ट्रैवल कार्निवल (Paytm Summer Travel Carnival) चल रहा है. ये 2 जून से 6 जून तक चलेगा. इसलिए अगर आपका कहीं घूमने का प्लान बन रहा है तो जरा जल्दी करें, क्योंकि ये कार्निवल कल खत्म हो जाएगा और आप बेहतरीन ऑफर्स का लाभ नहीं उठा पाएंगे.

ये भी पढ़ें– Samsung ने घर में घुसकर तोड़ा Apple का गुरूर! iPhone को पछाड़ ये फोन बना सबका ‘राजा बाबू’

बता दें कि पेटीएम इस ट्रैवल सेल के साथ, अपने यूजर्स को पेटीएम ऐप से फ्लाइट, ट्रेन और बस टिकट बुकिंग करने पर भारी छूट दे रहा है. कंपनी के ट्रैवल कार्निवल में इंडिगो, स्पाइसजेट, एयरएशिया, विस्तारा, एयर इंडिया और अकासा एयर जैसी एयरलाइंस की फ्लाइट पर डिस्काउंट और ऑफर मिल रहा है. फिनटेक प्लेटफॉर्म की लेटेस्ट ट्रैवल सेल के बारे में सभी डिटेल यहां देखें :

Paytm Summer Travel Carnival: ऑफर और डिस्काउंट

पेटीएम आरबीएल बैंक, एचएसबीसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के बैंक ऑफर्स के जरिए डोमेस्टिक टिकट बुकिंग पर फ्लैट 15% इंस्टैंट छूट और इंटरनेशनल उड़ान की टिकट बुकिंग पर 10% की इंस्टैंट छूट दे रहा है.

उपयोगकर्ता अपनी उड़ानें बुक करते समय Paytm वॉलेट और Paytm पोस्टपेड का यूज करके 500 रुपये तक की 15% छूट का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा, कंपनी स्टूडेंट्स, वरिष्ठ नागरिकों और सशस्त्र बलों के कर्मियों के लिए खास किराए की पेशकश भी कर रही है. सेविंंग्स के लिए, यूजर्स जीरो कंविनिएंस फीस के साथ अपनी उड़ान टिकट भी बुक कर सकते हैं.

बस टिकट बुकिंंग पर 25% की छूट

पेटीएम ‘CRAZYSALE’ कोड के साथ बस बुकिंग पर 25% तत्काल छूट और विशिष्ट ऑपरेटरों पर अतिरिक्त 10% छूट की पेशकश कर रहा है. पेटीएम की बेस्ट प्राइस गारंटी योजना के तहत, यह आश्वासन देता है कि यूजर्स को 2,500+ बस ऑपरेटरों में सबसे कम कीमत की पेशकश की जाएगी.

ये भी पढ़ें– Income Tax Refund को लेकर आई अच्छी खबर, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

ट्रेन टिकट बुकिंग पर ऑफर

अगर आप ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो यहां भी कंपनी जीरो पेमेंट गेटवे चार्ज का लाभ दे रही है. लेकिन ये ऑफर सिर्फ यूपीआई या Paytm App से बुकिंंग करने वालों के लिए है. यूजर्स तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं और वो लाइव ट्रेन ट्रैक भी कर सकते हैं. यहां तक कि उनकी टिकट कंफर्म हुई या नहीं, ये भी प्लैटफॉर्म पर चेक कर सकते हैं. यूजर्स को 24X7 कस्टमर सपोर्ट मिलेगा.

अगर टिकट कैंसिल करानी हो

आप अपनी टिकट बुक तो करना चाहते हैं, लेकिन इस बात को लेकर श्योर नहीं हैं कि आप जाएंगे या नहीं. अगर ऐसा है तो यूजर्स ‘Cancel Protect Cover’ का चुनाव कर सकते हैं. इसमें उन्हें 100% रिफंड मिलेगा. कंपनी ने ये क्लियर किया है कि इसमें कोई हिडन चार्ज या कैंसिलेशन फीस नहीं होगी. यूजर कभी भी अपनी टिकट कैंसल कर सकते हैं.

Paytm Summer Travel Carnival: पेमेंट मोड

ये भी पढ़ें– क्या है iOS, कब हुई शुरुआत? Apple WWDC 2023 में जुडेंगे कौन-से नए फीचर्स

Paytm पर अपने टिकट का भुगतान करने के लिए यूजर्स Paytm UPI, Paytm वॉलेट, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि का यूज कर सकते हैं. बता दें कि कंपनी अक्सर अपने यूजर्स के लिए ट्रैवल सेल लाती रहती है और यही वजह है कि ट्रैवल बुकिंग के लिए ये पसंदीदा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में से एक है. इसके अलावा ये एक इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) से मान्यता प्राप्त ट्रैवल एजेंट भी है. पेटीएम ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ मुफ्त कैंसिलेशन और रिफंड देने का भी दावा करता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top