All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Salary Protection Insurance: क्या होता है सैलरी प्रोटेक्शन इंश्योरेंस, जानिए कैसे मुश्किल वक्त में भी आता रहता है पैसा!

Money

नौकरी करने वाला हर शख्स कभी ना कभी ये जरूर सोचता है कि उसके बाद परिवार का खर्च कैसे चलेगा. वैसे तो इसका एक तरीका यही है कि आप लाइफ इंश्योरेंस या टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance) ले लें, लेकिन क्या कोई और भी विकल्प है? अगर आप चाहें तो सैलरी प्रोटेक्शन इंश्योरेंस (Salary Protection Insurance) ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें–  Sulochana Latkar : अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पहुंचा सुलोचना लाटकर का पार्थिव शरीर| Watch Video

नौकरी करने वाला हर शख्स कभी ना कभी ये जरूर सोचता है कि उसके बाद परिवार का खर्च कैसे चलेगा. वैसे तो इसका एक तरीका यही है कि आप लाइफ इंश्योरेंस या टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance) ले लें, लेकिन क्या कोई और भी विकल्प है? अगर आप चाहें तो सैलरी प्रोटेक्शन इंश्योरेंस (Salary Protection Insurance) ले सकते हैं, जिसके तहत आपके जाने के बाद भी आपके परिवार के लिए सैलरी (Salary) लगातार बनी रहेगी. इसमें आगे बढ़ने से पहले आप ये ध्यान रखें कि यह इंश्योरेंस प्लान नौकरी जाने पर आपकी सैलरी प्रोटेक्ट नहीं करता है, बल्कि आपकी मौत हो जाने पर परिवार की इनकम को प्रोटेक्ट (Income Protection Insurance) करता है.

पहले समझिए कैसे काम करता है ये इंश्योरेंस प्लान?

सैलरी प्रोटेक्शन इंश्योरेंस दरअसल एक तरह का टर्म इंश्योरेंस प्लान है. जब आप ये इंश्योरेंस लेंगे तो आपके ना रहने पर आपको मिलने वाली बीमा की रकम के भुगतान को लेकर कुछ विकल्प मिलेंगे. आप इसे एकमुश्त ले सकते हैं या रेगुलर इनकम की तरह हर महीने ले सकते हैं या फिर एक हिस्सा एकमुश्त और एक हिस्सा रेगुलर इनकम की तरह ले सकते हैं. सैलरी प्रोटेक्शन प्लान उन लोगों के लिए बड़े ही काम का साबित होता है, जिन्हें परिवार की एक लाइफस्टाइल मेंटेन रखनी होती है.

ये भी पढ़ें–  RBI June 2023 Policy: लोन की EMI बढ़ेगी या फिर मिलेगी राहत? ब्याज दरों पर कल से शुरु होगी पॉलिसी, जानें क्या होने वाला है

तो कितनी सैलरी पा सकते हैं?

अगर आप सैलरी प्रोटेक्शन इंश्योरेंस लेते हैं तो आप अधिकतम अपनी टेक-होम सैलरी के बराबर या उससे कम की राशि चुन सकते हैं. इसी के आधार पर आपको प्रीमियम का भी भुगतान करना होता है. उदाहरण के लिए मान लेते हैं कि आप 30 साल की उम्र में 15 साल के लिए यह पॉलिसी लेते हैं. अगर आपने 50 हजार रुपये की सैलरी का विकल्प चुना है तो हर साल बीमा कंपनी कुछ इनक्रिमेंट भी दे सकती है. मान लीजिए पहले साल सैलरी 50 हजार है, दूसरे साल 53 हजार हो सकती है, फिर 56, फिर 60…इसी तरह सैलरी बढ़ती रह सकती है. 

आपको क्यों लेना चाहिए सैलरी प्रोटेक्शन इंश्योरेंस?

ये भी पढ़ें–  Train Insurance Claim Guide: ट्रेन यात्रा बीमा के तहत मुआवजे के लिए कैसे करें क्लेम, यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस?

सैलरी प्रोटेक्शन इंश्योरेंस लेने के कई फायदे हैं-
1-इससे आपको महंगाई से लड़ने में मदद मिलती है. हर साल महंगाई बढ़ती जाती है और सैलरी प्रोटेक्शन प्लान के तहत मिलने वाली रकम भी हर साल बढ़ती जाती है. 
2-अगर आप अकेले ही पूरे परिवार का ख्याल रखते हैं या अकेले ही कमाते हैं तो सैलरी प्रोटेक्शन प्लान की मदद से परिवार की जरूरतों का ख्याल रख सकते हैं. यानी आपको ना रहने पर भी आपके परिवार की लाइफस्टाइल पहले जैसी बनी रहेगी.
3-हो सकता है कि आपको कोई होम लोन, कार लोन या पर्सनल लोन लिया हो. या हो सकता है कि आपके क्रेडिट कार्ड पर बहुत सारा बकाया हो या कई ईएमआई चल रही हों. ऐसे में सैलरी प्रोटेक्शन इंश्योरेंस प्लान के तहत व्यक्ति की मौत के तुरंत बाद उसके सारे कर्जों को निपटा दिया जाता है. इस तरह व्यक्ति का परिवार आसानी से बिना किसी चिंता के अपना जीवन बिता पाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top