All for Joomla All for Webmasters
टेक

Samsung ने घर में घुसकर तोड़ा Apple का गुरूर! iPhone को पछाड़ ये फोन बना सबका ‘राजा बाबू’

Americans prefer Samsung over Apple: हाल के एक अध्ययन ने Apple को शर्मनाक स्थिति में डाल दिया है. लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सैमसंग को ऐप्पल से ज्यादा पसंद करते हैं. आइए जानते हैं नई रिपोर्ट में क्या है…

Samsung Vs Apple: सैमसंग और ऐप्पल के बीच हमेशा से ही जंग देगी जाती रही है. भारत ही नही दुनिया भर में इनके बीच कॉम्पिटीशन देखा जाता है. दोनों प्रत्येक अधिक फोन बेचने और अधिक यूजर्स को आकर्षित करने के लिए प्रतिस्पर्धा करती है. हाल के एक अध्ययन ने Apple को शर्मनाक स्थिति में डाल दिया है. लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सैमसंग को ऐप्पल से ज्यादा पसंद करते हैं. आइए जानते हैं नई रिपोर्ट में क्या है…

ये भी पढ़ें– Free Aadhaar Update: जल्दी करें, हाथ से निकल जाएगा मौका; फ्री में अपडेट कर सकते हैं आधार, लेकिन एक शर्त के साथ…

Axios Harris Poll ने नया सर्वे किया, जिसमें खुलासा हुआ कि सैमसंग ने अमेरिकियों के बीच सबसे लोकप्रिय ब्रांड के रूप में Apple को पीछे छोड़ दिया है. इस सर्वे को मई में आयोजित किया गया था. जहां उन्होंने अमेरिकियों से क्वालिटी, वैल्यू और कस्टमर सर्विस सहित कई कारकों में अपने पसंदीदा ब्रांड्स को रेट करने के लिए कहा. सैमसंग का ओवरऑल स्कोर 84.6 रहा तो वहीं ऐप्पल का ओवरऑल स्कोर 83.0 रहा.

पहली बार ऐप्पल को पछाड़ा
पहली बार सर्वे में सैमसंग ने ऐप्पल को पछाड़ दिया है.  2022 में, Apple टॉप पर था और दूसरी पोजीशन पर सैमसंग था. लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि अमेरिकी आईफोन्स से ज्यादा सैमसंग गैलेक्सी फोन्स को पसंद करते हैं. बता दें, सैमसंग ऐप्पल की तुलना में अपने कई प्रोडक्ट्स और फोन्स को पेश करता है. 

ये भी पढ़ें– Income Tax Refund को लेकर आई अच्छी खबर, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

सैमसंग टीवी के अलावा टीवी और कई होम एप्लायंस को लॉन्च करता है. वहीं Apple मुख्य रूप से स्मार्टफोन और कंप्यूटर पर ध्यान केंद्रित करता है. स्मार्टफोन अभी भी सैमसंग के कारोबार का एक प्रमुख हिस्सा हैं. कंपनी के फोन की गैलेक्सी लाइन दुनिया में सबसे लोकप्रिय में से एक है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top