All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Weather Alert: तूफान और बारिश के पहले मिल जाएगा अलर्ट, फोन पर आएगा SMS; टीवी और रेडियो पर मिलेगा फ्लैश

NDMA Advance Weather Alert Service बहुत जल्द खराब मौसम का अलर्ट आपको TV और Radio पर सुनने को मिलेगा। माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक यह प्रोग्राम शुरू हो सकता है। आइए इस सुविधा के बारे में डिटेल से जानते हैं। (फाइल फोटो-जागरण)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। खराब मौसम  का अलर्ट अब मोबाइल फोन पर SMS के जरिए मिलना शुरू हो गया है। यह नई सुविधा नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) ने यह सुविधा शुरू की है। इसके अलावा यह भी खबर आई है कि जल्द ही टीवी और रेडियो पर भी खराब मौसम को लेकर वार्निंग अलर्ट मिलना शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़ेंनेहा ने Instagram पर कर दिया कमाल, खोज निकाला LKG में पढ़ने वाली दोस्त को, अब लोग ढूंढ रहे अपने बेस्टफ्रेंड

अब मौसम में होने वाले बदलाव से लेकर आने वाले तूफान और बारिश की जानकारी आप फोन पर SMS के जरिए भेजी जाएगी। आइए आपको इसी खास फीचर के बारे में डिटेल से बताते हैं। 

SMS के अलावा TV और Radio पर मिलेगा मौसम का अपडेट 

रिपोर्ट की माने तो बहुत जल्द खराब मौसम का अलर्ट आपको TV और Radio पर सुनने को मिलेगा। इस प्रोग्राम के शुरू होने के बाद अगर आप रेडियो या टीवी देख रहे होंगे तो अचानक से आपके टीवी की स्क्रीन पर खराब मौसम का अलर्ट दिखाया जाएगा। अगर आप रेडियो पर कोई गाना सुन रहे होंगे तो आपका गाना बीच में बंद हो जाएगा और आपको एक वार्निंग अलर्ट जारी किया जाएगा। 

ये भी पढ़ेंSBI Recruitment 2023: स्टेट बैंक में निकली बंपर भर्ती, कोई आवेदन फीस नहीं; ये रहीं पूरी डिटेल

अब लोग तूफान आने से पहले ही सचेत हो जाएंगे और अपने बचाव के लिए जरूरी कदम उठा पाएंगे। नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने कहा है कि फिलहाल फोन पर भारी बारिश, तूफान, लू आदि के सम्बंधित मैसेज भेजना शुरू किया है।  माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक यह प्रोग्राम शुरू हो सकता है। 

साल 2021 में केंद्र सरकार ने दी थी मंजूरी 

टेक्स्ट मैसेज से पहले, एनडीएमए ‘National Disaster Alert Portal’ और ‘Sachet’ नामक एक मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से ऐसी प्रारंभिक चेतावनियां जारी करता था। केंद्र ने तमिलनाडु में एक सफल पायलट परियोजना के बाद 2021 में परियोजना के पहले चरण के अखिल भारतीय कार्यान्वयन को मंजूरी दी। 

ये भी पढ़ें–May Horoscope 2023: मई महीने में किसका होगा भाग्योदय, किसको मिलेंगे शानदार मौके? पढ़ें मासिक राशिफल

मैसेजों को स्थानीय भाषा सहित दो भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आगे चलकर इस तरह के अलर्ट मिलने पर मोबाइल फोन वाइब्रेट करेंगे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top