All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

ऐपल का यह डिवाइस मिटा देगा टेलीविजन का नामो-निशान, आनंद महिंद्रा हैरान, पूछा- क्या करेंगे सोनी, सैमसंग?

नई दिल्ली. भारतीय समयानुसार सोमवार रात को Apple ने अपने एनुअल वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस के दौरान Vision Pro हेडसेट को लॉन्च किया. ये स्पैशियल कम्प्यूटर डिजिटल कंटेंट को फिजिकल वर्ल्ड के साथ कंबाइन करता है. लॉन्च होते ही इस प्रोडक्ट ने टेक की दुनिया में सनसनी मचा दी. इस पर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी हैरान रह गए हैं और उन्बहोंने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Apple के CEO टिम कुक ने ट्विटर पर Apple Vision Pro के एडवर्टाइजमेंट फिल्म को पोस्ट किया है. इस पर आनंद महिंद्रा ने रिएक्ट किया है. उन्होंने कुछ सवाल किए हैं.

ये भी पढ़ेंDollar vs Rupee: डॉलर के मुकाबले रुपया में आई तेजी , 8 पैसे बढ़कर 82.52 पर पहुंचा

ये हैं वो सवाल
आनंद महिंद्रा ने भविष्य में टीवी के अस्तित्व पर एक महत्वपूर्ण सवाल किया है. उन्होंने पोस्ट किए ट्वीट में लिखा है कि क्या ये बड़ी स्क्रीन वाले टीवी डिस्प्ले के खत्म होने का संकेत है? सैमसंग और सोनी के बोर्डरूम में इसके जवाब में क्या तैयारी चल रही होगी…वहीं लोगों द्वारा मूवी और स्पोर्ट्स मैच देखने का क्या होगा? क्या अब इसकी जगह हेडसेट पहने एक कमरे से भरे ज़ोम्बी ले लेंगे?

ये भी पढ़ेंइंग्लैंड में बजता है इस देसी कंपनी का डंका, टेक्नोलॉजी से कर रही देश का नाम रोशन, रतन टाटा से ताल्लुक

Apple Vision Pro की खास बातें
दरअसल ऐपल का नया मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट है. इसकी बिक्री अगले साल की शुरुआत से US में होगी. ये अपने आप में ही एक मिनी कम्प्यूटर की तरह है. इसका अपना सॉफ्टवेयर है और इसमें प्रोसेसर भी लगा हुआ है. इसमें साउंड की व्यवस्था भी है. ये एक वियरेबल डिवाइस है, जिसमें ढेरों कैमरे और सेंसर्स लगे हुए हैं.

Apple Vision Pro को पहनकर रियल वर्ल्ड में डिजिटल वर्ल्ड को कनेक्ट किया जा सकता है. इससे मूवी देखा जा सकता है. गेम खेला जा सकता है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जा सकती है. साथ ही ऐपल ऐप्स को इस्तेमाल किया जा सकता है. सबसे खास बात ये है कि इसे कंट्रोल करने के लिए अलग से किसी कंट्रोलर की जरूरत नहीं होगी. केवल आंखों और उंगलियों के टैप से ही डिजिटल कंटेंट को ऑपरेट किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें– गृहमंत्री का काम संविधान की रक्षा करना है, लेकिन अमित शाह सरकार गिराने की बात करते हैं, इस्तीफा दें: ममता बनर्जी

Apple के इस Vision Pro में पावरफुल M2 चिप दिया गया है. साथ ही इसमें M2 पर बेस्ड एक R1 चिप भी मौजूद है. ये 12 कैमरा, 5 सेंसर और 6 माइक्रोफोन को भी सपोर्ट करता है. इसकी कीमत $3,499 (लगभग 2,88,700 रुपये) रखी गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top