All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Shiny Hair: बालों की खोई हुई चमक को वापस ले आएंगी ये 2 चीजें, ऐसे आजमाकर देखें

long hair

Hair Care Tips: आज हम आपके बालों को सिल्की और शाइनी बनाने के लिए कॉफी पाउडर हेयर पैक लेकर आए हैं. इस हेयर पैक से न केवल आपके बाल सिल्की और शाइनी बनते हैं बल्कि इससे आपको डैंड्रफ और असमय होने वाले सफेद बालों से भी छुटकारा मिलता है.

ये भी पढ़ें–  mantra therapy: इस मंत्र के जाप से शरीर के हर दर्द-पीड़ा होते हैं छूमंतर, जानें क्या है विशेषता

How To Make Coffee Powder Hair Pack: बाल आपकी खूबसूरती को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं. लेकिन गर्मियों के मौसम में धूल-मिट्टी, पसीना और तेज धूप आपके बालों को डैमेज कर देते हैं. फिर आप बालों में हेयर स्पा या केराटिन ट्रीटमेंट आदि का सहारा लेते हैं जोकि बेहद खर्चीले होते हैं जिनको हर वक्त करा पाना जेब पर भारी पड़ता है. ऐसे में आज हम आपके बालों को सिल्की और शाइनी बनाने के लिए कॉफी पाउडर हेयर पैक लेकर आए हैं. इस हेयर पैक से न केवल आपके बाल सिल्की और शाइनी बनते हैं बल्कि इससे आपको डैंड्रफ और असमय होने वाले सफेद बालों से भी छुटकारा मिलता है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Coffee Powder Hair Pack) कॉफी पाउडर हेयर पैक कैसे बनाएं……

ये भी पढ़ें–  World Food Safety Day 2023: इन तरीकों से डालें हेल्दी फूड्स खाने की आदत

कॉफी पाउडर हेयर पैक बनाने की सामग्री-

कॉफी पाउडर हेयर पैक कैसे बनाएं? (How To Make Coffee Powder Hair Pack) 
कॉफी पाउडर हेयर पैक बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.
फिर आप इसमें एक चम्मच कॉफी पाउडर और 2 चम्मच कैस्टर ऑयल डालें.
इसके बाद आप इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें.
अब आपका शाइनी हेयर के लिए कॉफी पाउडर हेयर पैक बनकर तैयार हो चुका है.

ये भी पढ़ें–  बच्चे के जन्म पर क्यों पीटे जाते हैं बर्तन?

कॉफी पाउडर हेयर पैक को कैसे करें इस्तेमाल? (How To Apply Coffee Powder Hair Pack) 
कॉफी पाउडर हेयर पैक को लगाने से पहले आप बालों को गीला कर लें.
फिर आप तैयार पैक को अपने बालों में अच्छी तरह से लगा लें.
इसके बाद आप इसको करीब आधे से 1 घंटे तक बालों में लगाकर छोड़ दें.
फिर आप बालों को एक माइल्ड शैंपू की मदद से वॉश कर लें.
अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस हेयर पैक को हफ्ते में करीब 2-3 बार आजमाएं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानका री घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें.)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top