All for Joomla All for Webmasters
टेक

अब AC, TV और म्यूजिक सिस्टम के लिए नहीं पड़ेगी रिमोट की जरूरत, इस डिवाइस से होंगे कंट्रोल

TV, AC और म्यूजिक सिस्टम के लिए रिमोट कंट्रोल की बहुत ज्यादा जरूरत होती है. कई बार आप इन गैजेट्स का रिमोट कहीं रखकर भूल जाते हैं, ऐसे में आपका स्मार्टफोन अब रिमोट का काम कर सकता है.

नई दिल्ली. आज के समय में ज्यादातर होम अप्लांयस को यूज करने के लिए रिमोट की जरूरत होती है, फिर चाहे वो एसी हो या टीवी और म्यूजिक सिस्टम सभी के लिए अलग-अगल रिमोट होता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि हम आपके लिए ऐसा जुगाड़ लेकर आए हैं, जो आपके सभी गैजेट्स के लिए रिमोट का काम करेगा. आइए जानते हैं इसके बारे में….

ये भी पढ़ें– Aadhaar Update: बंद हो रही है ये मुफ्त आधार सर्विस, 14 जून है आखिरी मौका

कई बार आपने अपने घर में भी महसूस किया होगा कि, आप म्यूजिक सिस्टम ऑन करने की कोशिश कर रहे है और गलती से आपका टीवी ऑन हो गया. ये तभी होता है, जब आप म्यूजिक सिस्टम की जगह टीवी रिमोट से म्यूजिक सुनने के लिए म्यूजिक सिस्टम को ऑन करने की कोशिश करते हैं. लेकिन अब इन सभी होम अप्लायंस का रिमोट आपके पर्सनल स्मार्टफोन में होगा.

कौन से स्मार्टफोन में मिलता है रिमोट?
इंडिया में स्मार्टफोन सेल करने वाली बहुत से कंपनी हैं. लेकिन रिमोट फीचर के साथ केवल शाओमी के स्मार्टफोन आते हैं. शाओमी अपने सब ब्रांड रेडमी के फोन में रिमोट पेयर करने का ऑप्शन देती हैं, जिसके जरिए आप एसी, टीवी और म्यूजिक सिस्टम का रिमोट अपने स्मार्टफोन को ही बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें ITR: टैक्स भरने वाले लोग हो जाएं अलर्ट! इनकम टैक्स विभाग करने वाला है इसकी चेकिंग

कैसे काम करता है स्मार्टफोन रिमोट?
रेडमी के फोन में इन बिल्ट रिमोट ऐप आता है. जिसमें आपको कई सारे गैजेट्स के रिमोट बनाने का ऑप्शन मिलता है. आप अपनी जरूरत के हिसाब से इनमें से कोई सा भी ऑप्शन सिलेक्ट करके स्मार्टफोन को रिमोट में कन्वर्ट कर सकते हैं. ऐसा करने पर आपको फोन स्मार्टफोन की तरह भी काम करता रहता है.

आपका Redmi फोन नहीं बन रहा रिमोट, तो क्या करें?
अगर आपका रेडमी फोन एसी, टीवी या म्यूजिक सिस्टम के साथ रिमोट पेयर नहीं कर रहा, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. ऐसे में आप अपने स्मार्टफोन को अपडेट करें और फिर उसके बाद रिमोट पेयर करने की कोशिश करें.

ये भी पढ़ें महज ₹16,000 में करें दक्षिण भारत की सैर, 8 दिनों का पैकेज, IRCTC दे रहा है मौका, कैसे करें बुकिंग

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top