All for Joomla All for Webmasters
टेक

10000 रुपये तक कम हो गई OnePlus के इस स्मार्टफोन की कीमत, फीचर्स और ऑफर्स हैं दमदार

Oneplus 10R 5G को अमेजन पर भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इस फोन में आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। इन फीचर्स में 5000mAh की बैटरी और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

नई दिल्ली, डेस्क। OnePlus 10R 5G को भारत में पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100-MAX प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ ही यह दो बैटरी क्षमता में उपलब्ध है, एक में 150W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी है, और दूसरी में 5,000mAh की बैटरी है जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ेंमहंगाई के मोर्चे पर अच्छी खबर आई, फिर भी RBI गवर्नर ने क्यों कहा- अभी चिंता दूर नहीं हुई

अब, 80W फास्ट चार्जिंग वाला OnePlus 10R वेरिएंट देश में अमेजन के माध्यम से रियायती मूल्य पर उपलब्ध है। आइये, इसके बारे में जानते हैं।

OnePlus 10R 5G की कीमत

OnePlus 10R के 8GB + 128GB और 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को क्रमश: 34,999 रुपये और 38,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। फिलहाल अब फोन को अमेजन पर 4,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट कूपन के साथ लिस्टेड किया गया है।

ये भी पढ़ें FD है या स्‍टॉक, 9% से ज्‍यादा मिल रहा ब्‍याज, म्‍यूचुअल फंड को टक्‍कर दे रहे इन बैंकों के फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट

इसके अलावा ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड धारक 2,000 रुपये का लाभ उठा सकते हैं। खरीद के समय इस फोन 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत को घटाकर 28,999 रुपये और OnePlus 10R 5G के 12GB + 256GB वेरिएंट को 32,999 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। OnePlus 10R 5G को फॉरेस्ट ग्रीन, प्राइम ब्लू और सिएरा ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

ये भी पढ़ें ‘Train Derailed: ओडिशा के बालासोर में भीषण रेल हादसे के बाद अब असम में पटरी से उतरी मालगाड़ी

OnePlus 10R 5G के स्पेसिफिकेशंस

वनप्लस 10R 5G में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,412 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, टच सैंपलिंग रेट 720Hz और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। यह 2.5D कर्व्ड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। OnePlus 10R 5G में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100-मैक्स प्रोसेसर के साथ 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है।

Oneplus 10R का कैमरा

इसके अलावा फोन के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो OnePlus 10R 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल Sony IMX355 सेंसर और एक मैक्रो लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल GC02M1 सेंसर है। इसके अलावा इसका फ्रंट कैमरा 16-मेगापिक्सल सैमसंग ISOCELL S5K3P9 सेंसर से लैस है।

ये भी पढ़ें– Salary Protection Insurance: क्या होता है सैलरी प्रोटेक्शन इंश्योरेंस, जानिए कैसे मुश्किल वक्त में भी आता रहता है पैसा!

बैटरी की बात करें तो OnePlus 10R 5G 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। यह एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है और सुरक्षा के लिए इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: उत्तर प्रदेश और पंजाब में गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम, इन राज्यों में बढ़ गई कीमतें, जारी हुए ताजा रेट

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top