All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Tyre को देखकर ऐसे पता करें उसकी टॉप स्पीड, इस नंबर में छिपा बड़ा राज!

Tyres Knowledge: टायर्स की साइड वॉल पर कुछ नंबर्स (ऐसे- 225/50R 17 87V) लिखे होते हैं. लेकिन, शायद बहुत से लोगों को यह जानकारी नहीं होगी कि इनका मतलब क्या होता है. चलिए, बतात हैं.

Tyre Specifications: टायर्स की साइड वॉल पर कुछ नंबर्स (ऐसे- 225/50R 17 87V) लिखे होते हैं. लेकिन, शायद बहुत से लोगों को यह जानकारी नहीं होगी कि इनका मतलब क्या होता है. चलिए, बतात हैं. आप ऐसे लिखे नंबर्स को टायर से जुड़ी विस्तृत जानकारी के छोटे कोड के रूप में देख सकते हैं. यह नंबर्स टायर की चौड़ाई, साइड वॉल की ऊंचाई, रिम साइज, टॉप स्पीड और लोड कैपेसिटी के बारे में बताते हैं. अगर आप टायर को देखकर यह पता लगाना चाहते हैं कि वह कितनी स्पीड तक के लिए बेहतर है या उसे कितनी मैक्सिमम टॉप स्पीड को ध्यान में रखकर बनाया गया है तो टायर की साइड वॉल पर लिखे नंबर के आखिर वाले अल्फाबेट को देखना होगा. 

ये भी पढ़ें ‘Train Derailed: ओडिशा के बालासोर में भीषण रेल हादसे के बाद अब असम में पटरी से उतरी मालगाड़ी

टायर की साइड वॉल पर लिखे नंबर के आखिर वाला अल्फाबेट टायर की मैक्सिमम टॉप स्पीड को दर्शाता है. यहां अलग-अलग अल्फाबेट लिखा हो सकता है, जोअलग-अलग टॉप स्पीड को बताता है, जैसे- अगर V लिखा हो तो उसका मतलब है कि टायर 240kmph तक की टॉप स्पीड के लिए बना है, वहीं अगर Y लिखा हो तो इसका मतलब है कि टायर 300kmph की स्पीड तक के लिए बेहतर है. ऐसे में ही टायर पर कई अन्य अल्फाबेट भी लिखे हो सकते हैं.

टायर स्पीड इंडेक्स
F- 80 kmph
G- 90 kmph
J- 100 kmph
K- 110 kmph
L- 120 kmph
M- 130 kmph
N- 140 kmph
P- 150 kmph
Q- 160 kmph
R- 170 kmph
S- 180 kmph
T- 190 kmph
U- 200 kmph
H- 210 kmph
V- 240 kmph
W- 270 kmph
Y- 300 kmph
(Y)- 300+ kmph

ये भी पढ़ेंUnclaimed Amount Claim: LIC में अनक्लेम्ड रकम पाने के लिए कैसे करें क्लेम, यहां जानें- स्टेप-बाय-स्टेप प्रासेस

टायर पर लिखे नंबर्स से जुड़ी अन्य बातें
पहले तीन अंक टायर की चौड़ाई को mm में दर्शाते हैं.
इसके बाद दो अंकों की संख्या टायर की साइड वॉल की ऊंचाई को टायर की चौड़ाई के प्रतिशत में दर्शाते हैं.
इसके बाद अंग्रेजी में लिखा अक्षर इसका कंस्ट्रक्शन टाइप बताता है.
इसके आगे लिखी संख्या रिम के साइज को बताती है.
फिर अगली संख्या लोड इंडेक्स की होती है.
आखिर का अक्षर स्पीड इंडेक्स को बताता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top