All for Joomla All for Webmasters
फोटो

दुनिया की सबसे महंगी फ्लाइट, हवा में उड़ता महल है ये प्लेन, 1 टिकट के किराये में चली जाएगी 10 साल की सैलरी!

Worlds Most Expensive Flights: दुनिया भर में रोजाना हजारों फ्लाइट उड़ान भरती हैं लेकिन इनमें से कुछ चुनिंदा प्लेन में सफर करना हर किसी के बस की बात नहीं है. क्योंकि इन फ्लाइट्स का किराया इतना महंगा है कि आम आदमी की जिंदगी भर की जमापूंजी इन फ्लाइट का एक टिकट खरीदने में लग जाए.

ये भी पढ़ें:- पेट्रोल-डीजल की कीमत में आएगी गिरावट? पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिया ये जवाब

रेल और बस की तुलना में हवाई सफर बहुत महंगा होता है. क्योंकि हजारों किलोमीटर की दूरी इससे चंट घंटों में पूरी की जा सकती है. भारत में विभिन्न शहरों के बीच एय़र टिकट आमतौर पर 5000 से 15000 हजार तक का होता है या रूट के हिसाब से उससे ज्यादा भी हो सकता है. लेकिन क्या आपको दुनिया के सबसे महंगे हवाई टिकट के बारे में मालूम है, आखिर इसमें सवार होने के लिए कितना किराया चुकाना पड़ता है?

ये भी पढ़ेंAdipurush Movie Ticket: ‘हनुमान जी’ के पास बैठकर देखिए ‘आदिपुरुष’, टिकट प्राइस होगा डबल? मेकर्स ने बताया सच

अगर आपसे पूछ लिया जाए कि चलिए दुनिया के सबसे महंगे हवाई सफर के टिकट की कीमत बताइये तो आपका जवाब क्या होगा? आप काफी सोचने के बाद कहेंगे कि…होगा 2 से 5 लाख रुपये है. लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि दुनिया की सबसे महंगी फ्लाइट की कीमत इससे 10 गुना तक है.

दुनिया की सबसे महंगी एयर लाइन टिकट अबू धाबी से न्यूयॉर्क सिटी के लिए उड़ान भरने वाली एतिहाद एयरवेज की है. ट्रैवल मार्केट रिपोर्ट के अनुसार, इस फ्लाइट की वन-वे टिकट की कीमत 66000 डॉलर यानी 53 लाख रुपये से ज्यादा है. इतना महंगा टिकट होने का सबसे बड़ा कारण है इस फ्लाइट में मिलने वाली सुविधाएं.

ये भी पढ़ें– Dharmendra ने पहली बार पोते Karan Deol की शादी पर की बात, बोले- उसने पहले अपनी मां से…

एतिहाद एयरवेज का एयरबस 380 प्लेन अंदर से किसी महल से कम नहीं है. इसमें होटल की तरह आलीशान बेडरूम, खाना और अन्य लग्जरी सुविधाएं होती हैं. इस फ्लाइट में टिकट प्राइस 20 लाख से 50 के ऊपर तक रहती है. अबूधाबी से न्यूयॉर्क जाने वाली एतिहाद एयरवेज की फर्स्ट क्लास कैटेगरी “द रेसिडेंस” है, जो एयरबस 380 के ऊपरी डेक पर 430 वर्ग फुट में बना एक सुइट है.

वहीं, एमिरेट्स एयरवेज की लॉस एंजिल्स से दुबई के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट दुनिया का दूसरा सबसे महंगा हवाई सफर है. इसके एक टिकट की कीमत 31,000 डॉलर यानी 25 लाख रुपये है. इस फ्लाइट में पर्सनल बेडरूम के साथ कई सुविधाएं मिलती हैं. (फाइल फोटो)

ये भी पढ़ें– गिरिराज सिंह ने नाथूराम गोडसे को बताया ‘भारत माता का सपूत’, कहा- बाबर, औरंगजेब की तरह आक्रांता नहीं था

कोरियाई एयर की फ्लाइट में न्यूयॉर्क सिटी से सियोल तक का सफर करने के लिए 28,000 डॉलर यानी 23 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं. इस प्लेन में हर यात्री को एक अलग केबिन दिया जाता है, जो हाईटेक तकनीक से लैस होता है. कैथे पैसिफ़िक की लंदन से हांगकांग के बीच उड़ने वाली फ्लाइट का किराया $22,000 यानी 18 लाख रुपये है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top