Shefali Jariwala : ‘बेशरम’ कहे जाने के बाद एक्ट्रेस शेफाली ने भी उन्हें करारा जवाब दिया. एक्ट्रेस ने कहा कि अपने पति के साथ पूल में चिल करने में क्या हर्ज है?
ये भी पढ़ें– Kangana Ranaut: क्या कंगना ने साधा प्रभास-कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष पर निशाना? पोस्ट देख लोगों को हुआ शक
Shefali Jariwala : ‘कांटा लगा’ फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला अपनी खूबसूरती और बोल्डनेस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड में रहती हैं. वो खुद भी इंटरनेट पर काफी एक्टिव हैं और फैंस के साथ फोटो, वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने पति पराग त्यागी के साथ स्विमिंग पूल में नहाते हुए एक तस्वीर शेयर की, जिसे लेकर ट्रोलर्स ने उनकी काफी आलोचना की. अब एक्ट्रेस ने ट्रोलर को मुंह तोड़ जवाब दिया है. यूजर्स द्वारा पहनने के लिए उन्हें ‘बेशरम’ कहे जाने के बाद एक्ट्रेस शेफाली ने भी उन्हें करारा जवाब दिया. एक्ट्रेस ने कहा कि अपने पति के साथ पूल में चिल करने में क्या हर्ज है?
कई बार अच्छ और बुरे आते हैं कमेंट
ये भी पढ़ें– ‘कंटेंट क्वीन’ एकता कपूर का OTT स्पेस में भी जलवा, वेब सीरीज ‘बदतमीज दिल’ ने मचाया धमाल
शेफाली ने कहा, ‘ट्रोलिंग एक ऐसी चीज है जिससे बचा नहीं जा सकता, जब आप सोशल मीडिया पर होते हैं, तो लोग कमेंट करने लगते हैं. कुछ अच्छे होंगे और कुछ नेगिटिव होंगे. मैं चीजों को दिल पर नहीं लेती, लेकिन कभी-कभी कमेंट बहुत अजीब होती हैं. वैसे भी, मैंने इससे खुद को प्रभावित नहीं होने दिया, मैं दूसरो के लिए अपनी छुट्टी बर्बाद नहीं करूंगी. मेरे पास अच्छा समय और मेरी छुट्टी की अच्छी यादें है, जिन्हें मैं संजोकर रखती हूं.’ शेफाली को ये जानकर मजा आ रहा है कि लोग उन्हें इस तरह की किसी बात के लिए ट्रोल कर सकते हैं.
‘ये मेरा सोशल मीडिया अकाउंट है’
ये भी पढ़ें–अभिषेक बच्चन को 12 बार मिला ऑफर, ब्लॉकबस्टर साबित हुई फिल्म, रिजेक्ट ना करते तो आज अलग मुकाम पर होता करियर
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘हमारे फेमिले विकेशन की तस्वीरें शेयर करना कैसे गलत हो सकता है? ये मेरा सोशल मीडिया अकाउंट है और मैं जो चाहूं डाल सकती हूं. मैं सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों को जस्टिफाई नहीं करने जा रही, हम हर समय अपने काम और छुट्टियों के बारे में पोस्ट करते हैं. बहरहाल, कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना. मैं सोशल मीडिया पर अपने द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों को सही नहीं ठहराने जा रही हूं. जिसे जो सचना है सोचे.’