जून में उत्तर भारत में तापमान 45 से 48 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है. साथ ही कई राज्यों में बिजली की कटौती भी ज्यादा होती है. ऐसे में एसी बेड शीट आपको गर्मी से राहत दे सकती है.
नई दिल्ली. जून का मिड आ गया है फिर भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही. उत्तर भारत में मानसून आने में अभी 15 से 20 दिन का समय लगेगा. ऐसे में आपको गर्मी से काफी परेशानी हो रही होगी. साथ ही आप सभी कमरों में एसी या कूलर नहीं लगा सकते. ऐसे में हम आपके लिए AC Bed Sheet की जानकारी लेकर आए हैं, जो कि जून की तेज गर्मी में यूज करने पर ठंडक देगी.
ये भी पढ़ें– 7 दिनों की बैटरी और ढेर सारे हेल्थ फीचर्स, इस स्मार्टवॉच में है बहुत कुछ, कीमत 2500 रुपये से कम
AC Bed Sheet को आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से खरीद सकते हैं. अगर AC Bed Sheet को आप ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं, तो आपको डिस्काउंट भी मिलेगा.
AC Bed Sheet में होती है ये टेक्नोलॉजी
एसी बेड शीट में स्पेशल किस्म का फॉम दिया जाता है, जिसे Sense – BodyIQ Orthopedic Memory Foam कहते हैं, जो कि बेड शीट मे कूलिंग देता है. इसके अलावा इस बेड शीट में एक दूसरी खासियत और है, ये बेड शीट कमर दर्द और जोड़-अकड़न की समस्या में आराम देती है. इसी वजह से इस बेड शीट की डिमांड काफी ज्यादा रहती है.
कंपनी का दावा है कि एक बार बेड पर फिट होने के बाद ये बॉडी वेट के अनुसार सेट हो जाती है. साथ ही रीढ़ की हड्डी को ठीक करने में भी काफी मदद करती है. PCM की मदद से ये शरीर को ठंडा करने में भी काफी मदद करती है. कंफर्ट के लिए कंपनी ने Best Foam Technology का इस्तेमाल किया है. साथ ही आपको कितनी भी गर्मी लग रही हो, इस पर लेटते ही आपको ठंडक महसूस होने लगती है. यानी बस एक बार बेड पर बिछते ही कूलिंग होने शुरू हो जाती है.
AC Bed Sheet की प्राइस
एसी बेड शीट को आप ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. एसी बेड शीट को ई-कॉमर्स साइट पर 15,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, लेकिन फिलहाल इस पर 25 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है. ऐसे में एसी बेड शीट को आप केवल 11,998 रुपये में खरीद सकते हैं.