Stock Market Update: शेयर बाजार में दो दिनों से जारी तेजी का सिलसिला थम गया है. आज सेंसेक्स और निफ्टी गिरकर बंद हुए. जिसमें निवेशकों के 2 लाख करोड़ से ज्यादा डूब गए.
Share Market Update: शेयर मार्केट में दो दिनों की तेजी का सिलसिला आज थम गया. दो दिनों की तेजी के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार (22 जून) को कमजोर वैश्विक संकेतों की वजह से आज गिरकर निपटे. फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कल कहा था कि रेट्स में बढ़ोतरी की चिंताओं के कारण निवेशकों की रिस्क लेने की कैपेसिटी घट गई. यूएस फेड इस साल दरों में और बढ़ोतरी करेगा.
ये भी पढ़ें– Stocks in News: फोकस में रहेंगे Shriram Finance, TCS, NMDC, NTPC समेत ये स्टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्शन
जेरोम पॉवेल ने कहा कि कीमतों पर दबाव को नियंत्रित करने के लिए अमेरिका में ब्याज दरें मध्यम गति से बढ़ेंगी क्योंकि मुद्रास्फीति को कम करने की लड़ाई को ‘अभी लंबा रास्ता तय करना है’.
पहले इस प्रक्रिया में, गति बहुत महत्वपूर्ण होती थी. लेकिन यह अब बहुत महत्वपूर्ण नहीं है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, पॉवेल ने बुधवार को हाउस फाइनेंशियल सर्विसेज कमेटी के समक्ष उसके बारे में जिक्र किया, जिस गति से अधिकारियों ने रेट्स को बढ़ाया.
इससे यह जाहिर होता है कि दुनिया भर के प्रमुख केंद्रीय बैंक पिछले साल शुरू हुई दरों में बढ़ोतरी से संतुष्ट नहीं हैं और अमेरिकी फेड और भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा लगाई गई रोक शॉर्ट टर्म के लिए है, क्योंकि मुद्रास्फीति अभी भी उनके लक्ष्य से ऊपर बनी हुई है.
वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सप्ताह उम्मीद से अधिक मजबूत मुद्रास्फीति के बाद बैंक ऑफ इंग्लैंड द्वारा गुरुवार को ब्याज दरें बढ़ाने की उम्मीद है. तुर्की का केंद्रीय बैंक भी अपने रेट्स को लेकर अपने फैसले की घोषणा करेगा. इससे पहले, स्विट्जरलैंड और नॉर्वे में केंद्रीय बैंकों ने रेट्स को एक चौथाई फीसदी बढ़ा दिया.
ये भी पढ़ें– ये PSU शेयर 1 साल में दे सकता है 59% रिटर्न, सरकार के फैसले से स्टॉक में बढ़ी सरगर्मी; देखें टारगेट
284 अंक नीचे बंद हुआ सेंसेक्स
सेंसेक्स 63,523.15 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 63,601.71 के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर खुला, लेकिन ऊंचाई बरकरार रखने में विफल रहा और 284 अंक या 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 63,238.89 पर बंद हुआ. निफ्टी 86 अंक या 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 18,771.25 पर बंद हुआ.
टॉप पर रहे ये शेयर
सेंसेक्स सूचकांक पर रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स और टाटा स्टील के शेयर टॉप पर रहे.
नुकसान में रहे मिड और स्मॉलकैप के शेयर
मिड और स्मॉलकैप को भी नुकसान हुआ; बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ.
ये भी पढ़ें– एक्सपर्ट का तगड़ा शेयर! 1 साल में 100% से ज्यादा का रिटर्न, आगे अभी और बनेगा पैसा, नोट कर लें नया टारगेट
एक दिन में डूबे 2.1 लाख करोड़
बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण पिछले सत्र के 294.4 लाख करोड़ से घटकर 292.3 लाख करोड़ हो गया, जिससे निवेशकों के एक ही दिन में 2.1 लाख करोड़ डूब गए.