सैमसंग ने बीते साल जुलाई के महीने में Galaxy Z Fold 4 and Galaxy Z Flip फोन लॉन्च किया था. अब कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन के सक्सेसर फोन Galaxy Z Fold 5 and Galaxy Z Flip 5 लॉन्च करने जा रही है.
ये भी पढ़ें– तहलका मचाने आ गए हैं Realme के दो धाकड़ स्मार्टफोन, iPhone को भुला देगी जनता, 12GB RAM देख सब लहालोट
नई दिल्ली. सैमसंग ने अपने आगामी इवेंट Galaxy Unpacked का अनाउंसमेंट कर दिया है. सैमसंग का ये इवेंट 26 जुलाई को साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में आयोजित किया जाएगा. जहां कंपनी अपने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 को लॉन्च करेगी.
अगर आप सैमसंग के इस Galaxy Unpacked इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं, तो कंपनी की ऑफिशियल साइट, यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया पेज पर देख सकते हैं. वहीं कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग ओपन कर दी है. अगर आप गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 को अभी बुक करते हैं, तो आपको बेहतरीन डिस्काउंट मिलेगा.
ये भी पढ़ें– Tecno Camon 20 Premier 5G लॉन्च, 15 जुलाई से होगी बिक्री, जानें कीमत और ऑफर्स
कैसे करें Samsung के अपकमिंग फोन
गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 को कंपनी की ऑफिशियल साइट से बुक किया जा सकता है. इसके लिए सैमसंग की वेबसाइट पर जाएं, वहां आपको प्री-बुकिंग का ऑप्शन राइट साइड में दिखाई देगा. यहां आप गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 का चुनाव करें और 1999 रुपये का भुगतान करें और इसके बाद आपका डिवाइस रिजर्व हो जाएगा. फोन को प्री-आर्डर करने पर 5,000 रुपये तक के फायदे का लुत्फ उठाया जा सकेगा.
संभावित स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है. गैलेक्सी जेड 5 में 7.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले दी जा सकती है. फोन में 120 Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा. फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करेगा. फोन में एक दूसरी 6.2 इंच की डायनमिक एमोलेड डिस्प्ले दी जा सकती है.
ये भी पढ़ें– Samsung Galaxy M33 5G पर बंपर ऑफर, नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मौजूद, लाइन लगाकर खरीद रहे यूजर्स
फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा. पावर बैकअप के लिए 4,400 mAh की बैटरी दी जाएगी. सैमसंग गैलेकीस जेड फ्लिप 5 में 6.7 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. फोन में 120 Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जा सकता है. फोन में बाहर की तरह 3.4 इंच की दूसरी डिस्प्ले दी जाएगी.