हमें लगता है सरकारी स्कीम में बेहद कम रिटर्न मिलता है, लेकिन ऐसा नहीं है. आज हम आपको एक ऐसी सरकारी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिस पर आपको बंपर रिटर्न मिलेगा.
नई दिल्ली. सरकार की ओर से हर वर्ग के हिसाब से कई स्कीम चलाई जा रही है. जिन पर सुरक्षा के साथ अच्छे रिटर्न की भी गांरटीड है. ऐसे में अगर आप भी अपनी मेहनत की कमाई के लिए सुरक्षित निवेश का ऑप्शन तलाश रहे हैं? साथ ही गारंटीड रिटर्न भी चाहिए, तो पोस्ट ऑफिस कई सेविंग स्कीम ऑफर कर रहा. पोस्ट ऑफिस में महिलाओं और सीनियर सिटीजन के लिए खास तौर पर कई स्कीम हैं. जहां निवेश पर सुरक्षित और गांरटीड रिटर्न दिया जाता है.
ऐसी ही एक योजना सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) है. इस स्कीम में 8.2% की सालाना ब्याज दिया जा रहा है. केंद्र सरकार स्पॉन्सर्ड स्कीम्स में एकमुश्त जमा पर जबरदस्त रिटर्न मिल रहा है. इस समय स्कीम पर 8.2% ब्याज मिल रहा है. आप चाहें तो सिर्फ ब्याज से ही 2 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. SCSS खासतौर से उन लोगों के लिए है, जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है.
SCSS में 8.2% ब्याज
बैंक और डाकघर वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) पर 8.2% का इंटरेस्ट देते हैं. सरकार ने अप्रैल जून तिमाही के लिए ब्याज दर 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.2 फीसदी कर दी थी. इस स्कीम में एक बार निवेश के बाद ब्याज दर पूरे कार्यकाल के दौरान समान रहती है. वरिष्ठ नागरिक इस योजना में 1 अप्रैल 2023 से 30 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. SCSS खातों में किए गए निवेश में 5 साल का लॉक इन पीरियड होता है, साथ ही इसके विस्तार के लिए 3 साल और जोड़े जा सकते हैं. लॉक इन अवधि और समय से पहले निकासी के लिए पेनल्टी देने के कारण कुछ निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें– Who Is Elvish Yadav: जानें- कौन हैं एल्विश यादव, जिन्होंने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में मारी वाइल्ड कार्ड एंट्री?
5 लाख जमा पर मिलेगा 2 लाख ब्याज
अगर आप इस स्कीम में एकमुश्त 5 लाख रुपये 5 साल के लिए जमा करते हैं तो कुल 7,05,000 रुपये होते हैं. 8.2 की दर से 2,05,000 रुपये ब्याज बनेगा. मतलब 5 लाख पर सीधा 2 लाख से ज्यादा की कमाई होगी. SCSS में मौजूदा ब्याज दर 8.2% होने के कारण वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह निवेश का सबसे आकर्षक निवेश विकल्प बन गया है.