All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Air India की फ्लाइट में मोबाइल हुआ ब्लास्ट, उदयपुर में करानी पड़ी फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

air-india

Air India Flight Mobile Blast: एयर इंडिया की एक फ्लाइट ने सोमवार को उदयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग की. फ्लाइट में एक पैसेंजर के मोबाइल फटने के बाद इसे उदयपुर में जांच के लिए उतारा गया.

ये भी पढ़ें:-Kedarnath Photography Ban: केदारनाथ धाम में फोटोग्राफी हुई बैन, मंदिर परिसर में लगे साइन बोर्ड, रील बनाने पर होगी कार्रवाई

Air India Flight Mobile Blast: एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 470 को सोमवार को उदयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराना पड़ा. सूत्रों के मुताबिक, उदयपुर से दिल्ली जा रही इस फ्लाइट में उड़ान भरने के बाद एक पैसेंजर की मोबाइल बैटरी में ब्लास्ट हो गया, जिसके बाद उदयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. दुर्घटना के बाद कुछ पैसेंजर्स फ्लाइट से बाहर निकल गएं और दोबारा उस फ्लाइट से उड़ने से इंकार कर दिया. हालांकि तकनीकी जांच के बाद एक बार फिर से फ्लाइट दिल्ली के लिए रवाना की गई.

ये भी पढ़ें:- राजभर के बाद दारा सिंह ने थामा बीजेपी का दामन, मंत्रिमंडल में मिलेगी जगह

क्या है मामला

एयर इंडिया से जुड़े सूत्रों ने बताया सोमवार को करीब 1 बजे उदयपुर से उड़कर Air India की ये फ्लाइट दिल्ली जा रही थी. फ्लाइट के उड़ने के बाद ही एक पैसेंजर के चार्जर में कुछ स्पार्क हुआ, जिसके बाद विमान को वापस बुलाकर जांच की गई. सुरक्षा प्रोटोकॉल के आधार पर विमान की गहन जांच के बाज फ्लाइट को 40 मिनट बाद रवाना किया गया. ये फ्लाइट सकुशल दिल्ली लैंड कर गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top