All for Joomla All for Webmasters
धर्म

आज का पंचांग 19 जुलाई 2023: गणपति बप्पा दूर करेंगे संकट, देखें मुहूर्त, रुद्राभिषेक समय, राहुकाल और दिशाशूल

ganesh_chaturthi

aaj ka panchang 19 july 2023: आज श्रावण अधिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि, पुष्य नक्षत्र, वज्र योग, बलव करण और बुधवार दिन है. आज गणेश जी की पूजा करने से जीवन में सुख और समृद्धि आती है. बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए उसके बीज मंत्र का जाप कर सकते हैं. आज के पंचांग से जानते हैं सूर्योदय, चंद्रोदय, शुभ मुहूर्त, शिववास, दिशाशूल, राहुकाल आदि.

ये भी पढ़ें:- सहारा में फंसा पैसा जल्‍द केंद्र दिलाएगा वापस, ओडिशा सरकार कुछ सीख लें, अनिल बिस्‍वाल ने साधा बीजद पर निशाना

आज का पंचांग 19 जुलाई 2023: आज श्रावण अधिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि, पुष्य नक्षत्र, वज्र योग, बलव करण और बुधवार दिन है. आज बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करने से संकट दूर होते हैं. कार्य सफल होते हैं और जीवन में सुख और समृद्धि आती है. आज सावन अधिक मास का दूसरा दिन है. अधिक मास को मलमास या पुरुषोत्तम मास भी कहते हैं. आज जो लोग रुद्राभिषेक कराना चाहते हैं, उनके लिए पूरे दिन मुहूर्त है. आज शिववास गौरी के साथ पूरे दिन है. रुद्राभिषेक करने से सुख, समृद्धि, ग्रह शांति, तरक्की, आरोग्य, संतान सुख आदि की प्राप्ति होती है. अधिक मास में भगवान पुरुषोत्तम यानि श्रीहरि विष्णु की पूजा करते हैं. भगवान विष्णु अधिक मास के अधिप​ति देव हैं.

आज बुधवार को आप गणेश जी की पूजा विधिपूर्वक करें. गणपति बप्पा को अक्षत्, फूल, पान, सुपारी, दूर्वा, धूप, दीप, फल, गंध, चंदन, रोली आदि अर्पित करें. उनको सिंदूर चढ़ाएं और लड्डू या मोदक का भोग लगाएं. इससे गणपति महाराज प्रसन्न होंगे. आपके रुके हुए कार्य पूरे होंगे. कार्य में आने वाली बाधाएं दूर होंगी. यदि आप आप गणेश जी को मूंग के लड्डू का भोग लगाते हैं तो आपका मंगल दोष भी दूर होगा. जो लोग व्रत हैं, वे पूजा के दौरान बुधवार व्रत कथा को सुनें. पूजा का समापन गणेश जी की आरती से करें.

ये भी पढ़ें:- Hyundai Exter AMT Review: जबरदस्त फीचर्स, दमदार परफॉर्मेंस और सुरक्षित

बुधवार को एक गाय को हरा चारा खिलाएं. किसी गरीब ब्राह्मण को हरे वस्त्र, कांसे का बर्तन, हरे फल आदि का दान दें. इससे भी कुंडली में व्याप्त बुध दोष दूर होता है. बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए उसके बीज मंत्र का जाप कर सकते हैं. आज के पंचांग से जानते हैं सूर्योदय, चंद्रोदय, शुभ मुहूर्त, शिववास, दिशाशूल, राहुकाल आदि.

19 जुलाई 2023 का पंचांग
आज की तिथि – श्रावण (अधिक) शुक्ल द्वितीया
आज का नक्षत्र – पुष्य
आज का करण – बलव
आज का पक्ष – शुक्ल
आज का योग – वज्र
आज का वार – बुधवार
आज का दिशाशूल – उत्तर
शिववास: गौरी के साथ – कल सुबह 04:30 बजे तब

ये भी पढ़ें:-Petrol Diesel Prices : कच्‍चे तेल के बढ़े दाम तो महंगा हो गया पेट्रोल, नोएडा में 35 पैसे बढ़ा दाम, चेक करें रेट

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 06:04:00 AM
सूर्यास्त – 07:26:00 PM
चन्द्रोदय –06:39:00
चन्द्रास्त – 20:42:59
चन्द्र राशि – कर्क

हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1945 शुभकृत
विक्रम सम्वत – 2080
दिन काल – 13:44:36
मास अमांत – श्रावण (अधिक)
मास पूर्णिमांत – श्रावण (अधिक)
शुभ समय – कोई नहीं

ये भी पढ़ें:- प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी थी बहन, भाई ने रचा मर्डर का प्लान, चाकू से 25 बार किये वार

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त– 11:59:42 से 12:54:40 तक
कुलिक– 11:59:42 से 12:54:40 तक
कंटक– 17:29:33 से 18:24:31 तक
राहु काल– 12:45 से 14:25 तक
कालवेला/अर्द्धयाम– 06:29:51 से 07:24:49 तक
यमघण्ट– 08:19:48 से 09:14:46 तक
यमगण्ड– 07:17:57 से 09:01:02 तक
गुलिक काल– 14:25 से 16:06 तक

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top