Varanasi Gold Rate Today: वाराणसी के सर्राफा बाजार में 21 जुलाई को 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के भाव में उछाल दिखा है. वहीं, चांदी की कीमत में भी प्रति किलो 400 रुपये का इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़ें:-Gold Silver Price on 20th July: बुलियन मार्केट में बढ़ी चमक, सोना ₹150 और चांदी ₹130 चढ़े; जानें ताजा भाव
अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में उतार चढ़ाव का असर अब लोकल बाजार में भी देखने को मिल रहा है. यूपी के वाराणसी में शुक्रवार (21 जुलाई) को सोने की कीमतों में 100 रुपये प्रति 10 ग्राम का मामूली उछाल आया है. वहीं, बात चांदी की करें तो चांदी 400 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है. बता दें कि सोने व चांदी की कीमत हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है.
वाराणसी के सर्राफा बाजार में 21 जुलाई (शुक्रवार) को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 100 रुपये बढ़ने के बाद अब 56800 रुपये हो गई है. इससे पहले 20 जुलाई को इसका भाव 56700 रुपये था. वहीं, 19 जुलाई को इसकी कीमत 56200 थी. जबकि 18 जुलाई को इसका भाव 56000 रुपये था. इसके अलावा 14,15,16 और 17 जुलाई को भी सोने का यही भाव था. हालांकि 13 जुलाई को 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 55650 रुपये थी.
ये भी पढ़ें– PNB सस्ते में बेच रहा 12000 से ज्यादा मकान, मार्केट से कम रेट्स में मिलेगी प्रॉपर्टी
वाराणसी में आज ये है 24 कैरेट का भाव
वाराणसी सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की कीमत 110 रुपये बढ़कर 61625 रुपये हो गई है. इससे पहले 20 जुलाई को इसका भाव 61515 रुपये था. सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ ने बताया कि जुलाई से इस सप्ताह में फिर सोने चांदी के भाव लगातार बढ़ रहे है. हालांकि बाजार में रौनक नहीं है, लेकिन इनकी कीमत थमने का नाम नहीं ले रही है.
ये भी पढ़ें– EX-Dividend Stock: आज एक्स-डिविडेंड में बदलेंगे इन 15 कंपनियों के शेयर, निवेशकों के लिए बंपर कमाई का मौका
चांदी की कीमत में 400 रुपये का उछाल
चांदी की कीमत में शुक्रवार को 400 रुपये का उछाल देखने को मिला है. इसके बाद एक किलो चांदी का भाव 82400 रुपये हो गया. वहीं, 20 जुलाई को इसकी कीमत 82000 रुपये थी. इससे पहले 19 जुलाई को इसका भाव 81400 रुपये था. बात 18 जुलाई की करें तो इसकी कीमत 81500 रुपये थी. वहीं, 17 जुलाई को इसका भाव 81800 रुपये था.