All for Joomla All for Webmasters
टेक

Samsung Galaxy Unpacked 2023 Today: कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग, क्या-क्या होगा लॉन्च, देखें

samsung

Samsung आज अपने लॉन्चिग इवेंट में Galaxy Z Fold 5, Galaxy Z Flip 5, Galaxy Watch 6 सीरीज और Galaxy Tab S9 सीरीज को लॉन्च कर सकता है.

Samsung का सबसे बड़ा इवेंट Galaxy Unpacked 2023 आज 26 जुलाई को लाइव होने वाला है. पिछले Galaxy Unpacked इवेंट में Samsung ने Samsung Galaxy S23 सीरीज को लॉन्च किया था. आज होने वाले इवेंट में Samsung के फोल्डेबल फोन सीरीज को देख सकते हैं. इसके साथ ही Samsung Galaxy Tab S सीरीज में नये टैबलेट लॉन्च किए जा सकते हैं. इसके साथ ही Galaxy Watch 6 सीरीज की लॉन्चिंंग भी हो सकती है. सभी डिवाइसेज भारत में भी लॉन्च होंगे, लेकिन एक दिन बाद. अगर आप इस इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो यहां जानिये कैसे ऐसा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें–: Yatharth Hospital IPO: आज से निवेशकों के लिए खुल गया इस हॉस्पिटल का इश्यू, जानिए आईपीओ की 10 प्रमुख बातें

Samsung Galaxy Unpacked 2023 की लाइवस्ट्रीमिंग कैसे देखें

Samsung का इवेंट भारतीय समय के अनुसार शाम 4:30 बजे शुरू होगा और अगर आप सैमसंग डिवाइसेज के फैन हैं तो आप इसकी लाइवस्ट्रीम फ्री में ऑनलाइन देख सकते हैं. यह सैमसंग के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और सैमसंग न्यूजरूम इंडिया वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. यह पहला ग्लोबल लॉन्च है जिसे सैमसंग अपने होम कंट्री दक्षिण कोरिया से आयोजित कर रहा है.

Samsung Galaxy Unpacked 2023 में क्या-क्या हो सकता है लॉन्च

सैमसंग इस इवेंट में कई डिवाइस लॉन्च कर सकता है. हालांकि सैमसंग ने ये कंफर्म कर दिया है कि इस इवेंट में वह Galaxy Z Flip 5 लॉन्च करेगा. इसके साथ Samsung अपने Galaxy Z Fold 5 फोल्डेबल को भी लॉन्च कर सकता है. इसके अलावा Samsung तीन टैबलेट Galaxy Tab S9, Galaxy Tab S9 Plus और Galaxy Tab S9 Ultra भी लॉन्च कर सकता है.

Galaxy Watch 6 सीरीज को दो वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है- Galaxy Watch 6 में स्पोर्टी लुक और Galaxy Watch 6 Classic को ऑफिस जाने वालों के लिए.

ये भी पढ़ें–: Multi-Cap Funds: क्या होता है मल्टी कैप फंड, जानें- इससे कैसे रिस्क और रिटर्न को सही तरीके से किया जा सकता है मैनेज?

स्पेसिफिकेशन

Galaxy Z Flip 5 में सबसे बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. flip फोन में बड़े डिस्प्ले देखने को मिलेगा और बाहर की स्क्रीन भी बड़ी होगी. Samsung इस बार नये हिंंज डिजाइन को यूज कर सकता है, जिससे इसके दो स्क्रीन के बीच गैप नहीं दिखेगा. Galaxy Z Fold 5 में भी इसे देखा जा सकता है. इसके अलावा Galaxy Z Fold 5 का लुक Galaxy Z Fold 4 जैसा होगा.

इसमें Snapdragon 8 Gen 2 SoC और फास्टर मेमोरी जैसी खूबियां हो सकती हैं. Samsung इस बार Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 में बेहतर बैकअप के लिए बड़ी बैटरी देगा.

Galaxy Z Fold 5 में 200 एमपी कैमरा होगा, जो Galaxy S23 Ultra में यूज किया गया था. प्राइमरी कैमरा के साथ एक अल्ट्रा वाइड कैमरा भी होगा और टेलीफोटो भी साथ होगा.

ये भी पढ़ें–:Varanasi Gold Rate: सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका, फटाफट चेक करें लेटेस्ट रेट

Galaxy Tab S9 सीरीज के सभी वेरिएंट के स्क्रीन साइजेज में डिफरेंस होगा, लेकिन सभी टैब को नये Qualcomm या MediaTek चिपसेट से लैस रखा गया है. Samsung के सभी टैब में SPen और कीबोर्ड सपोर्ट होगा.

वहीं Galaxy Watch 6 सीरीज को हेल्थ फोकस्ड बनाया गया है. Apple भी अपने Watch 9 सीरीज में कुछ इसी तरह के फीचर्स रखने वाला है. हालांकि सैमसंग ऑफिस और स्पोर्टी दोनों तरह के वॉच लॉन्च करने वाला है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top