Railway Knowledge- फ्री वाई-फाई सर्विस को सिर्फ रेलवे स्टेशन पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है. फ्री इंटरनेट यूज करने के लिए आपको रेलवायर की वेबसाइट जाकर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
नई दिल्ली. इंटरनेट आज हमारी जिंदगी का अभिन्न अंग बन चुका है. इस बात को भारतीय रेलवे भी जानता है. लगातार हाईटेक हो रहे रेलवे की योजना देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर इंटरनेट (Internet At Railway Stations) मुहैया कराने की है. अपनी इस योजना को अमलीजामा पहनाने में जी-जान से जुटे रेलवे ने अभी तक 6108 रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को इंटरनेट उपलब्ध भी करवा दिया है. खास बात यह है कि कोई भी यात्री रेलवे स्टेशन पर आधे घंटे तक फ्री हाईस्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकता है. उत्तर-पूर्व भारत से लेकर कश्मीर घाटी तक इस सुविधा का इस्तेमाल यात्री कर सकते हैं. रेलवे स्टेशनों पर रेलवे की कंपनी रेलटेल (RailTel) रेलवायर (RailWire) के नाम से वाई-फाई इंटरनेट उपलब्ध कराती है. रेलटेल एक रिटेल ब्रॉडबैंड प्रोवाइडर है.
ये भी पढ़ें – दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर नहीं होंगी दुर्घटनाएं! NHAI उठाने जा रहा बड़ा कदम, IIT की टीम करेगी मदद
रेलवे स्टेशन पर आप एक दिन में 30 मिनट तक फ्री इंटनेट प्रयोग कर सकते हैं. यह वाई-फाई इंटरनेट 1Mbps की स्पीड ऑफर करता है. 30 मिनट के बाद इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे. रेलवायर के इंटरनेट पैक 10 रुपये से ही शुरू हो जाते हैं. 10 रुपये में 34Mbps की स्पीड से 5GB इंटरनेट डेटा मिलता है. यह एक दिन के लिए मान्य होता है.
सिर्फ रेलवे स्टेशन पर ही मिलता है वाई-फाई
ध्यान देने वाली बात है कि इस फ्री वाई-फाई सर्विस को सिर्फ रेलवे स्टेशन पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है. ट्रेन में सफर के दौरान रेलवायर इंटरनेट काम नहीं करता है. रेलवायर के इंटरनेट प्लान की जानकारी आप आप रेल railwire.co.in पर ले सकते हैं. वाई-फाई प्लान की पेमेंट के लिए आपको नेटबैंकिंग, वॉलेट, क्रेडिट कार्ड और UPI का विकल्प मिलता है. आप अपनी सुविधा के मुताबिक कोई भी पेमेंट मोड चुन सकते हैं.
ऐसे कनेक्ट करें फोन या लैपटॉप
ये भी पढ़ें – Bank Holidays: सितंबर माह में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, जरूरी काम से निकलने से पहले चेक करें छुट्टियों की लिस्ट
अपने स्मार्टफोन पर वाई-फाई सेटिंग ओपन करें.
वाई-फाई नेटवर्क सर्च करें.
इसके बाद railwire नेटवर्क चुनें.
अब railwire.co.in वेबपेज मोबाइल ब्राउज़र पर ओपन करें.
यहां अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें.
अब आपके नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें – सेबी की जांच में दोषी पाया गया अडानी ग्रुप! किया इन नियमों का उल्लंघन, क्या मिल सकती है सजा?
रेलवायर को कनेक्ट करने के लिए पासवर्ड के रूप में इस ओटीपी का उपयोग करें.
ओटीपी दर्ज करने के बाद इंटनेट कनेक्ट हो जाएगा.