Flipkart Price Lock: कई बार ऐसा होता है कि प्रोडक्ट को लोग कार्ट में सेव कर लेते हैं, ताकी कीमत घटने के बाद उसे खरीद सकें. लेकिन बाद में कीमत बढ़ जाती है.
ये भी पढ़ें – Income Tax: इन लोगों के लिए बढ़ गई ITR फाइल करने की तारीख, जानिए कब तक भर सकते हैं?
ऐसे में Flipkart अपने यूजर्स के लिए ऐसा धमाकेदार फीचर ला रहा है, जिससे कस्टमर्स किसी भी लिमिटेड टाइम के लिए मिलने वाली डील को लॉक करके प्रोडक्ट बाद में परचेज कर सकता है. चलिए जान लेते हैं कैसे काम करेगा ये फीचर और क्या है इसकी खासियत.
ऐसे काम करेगा Price Lock फीचर
फ्लिपकार्ट की जल्द ही बिग बिलियन डेज सेल शुरू होने वाली है और इसके साथ फ्लिपकार्ट प्राइस लॉक फीचर ला रहा है. इससे आप किसी भी प्रोडक्ट के प्राइस को लॉक कर सकते हैं, यानी जिस प्राइस पर आपने प्रोडक्ट को लॉक किया है वो आपको उतने ही रेट में मिलेगा भले ही सेल हो या न हो. जैसे हम फ्लाइट और होटल की कीमतों के लॉक कर देते हैं ये भी ठीक वैसे ही काम करता है.
ये भी पढ़ें – LIC Agents के लिए गुड न्यूज, सरकार के इस फैसले से खूशी से झूम उठेंगे!
प्रोडक्ट Out Of Stock होने की टेंशन खत्म
फ्लिपकार्ट के Chief Product and Technology Officer (CPTO) वेणुगोपाल का कहना है कि कस्टमर्स को अब प्रोडक्ट के आउट ऑफ स्टॉक होने की टेंशन नहीं रहेगी, क्योंकी एक बार प्रोडक्ट को लॉक कर दिया तो फिर जब प्रोडक्ट स्टॉक में आएगा तब भी उसी रेट में यूजर्स खरीद पाएंगे.
कब लॉन्च होगा फीचर
अभी तक कंपनी ने फीचर को लॉन्च करने की डीटेस रीवील नहीं की है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि फ्लिपकार्ट अपनी बिगेस्ट बिग बिलियन डेज के साथ इसे लॉन्च कर सकता है.
सेल वाली किमत में कभी भी कर सकेंगे शॉपिंग
ये भी पढ़ें – Rs 2000 Note Latest Update: अब यहां भी नहीं चलेगा 2000 रुपये का नोट, बैंकों में इस तारीख तक कर सकते हैं जमा
प्राइस लॉक फीचर बिल्कुल वैसे ही काम करता है जैसे होटल की बुकिंग को लॉक कर दिया जाता है, इसमें सेल वाली किमत पर जो प्रोडक्ट लॉक किया है उसे बाद में जब खरीदना चाहें तब खरीद सकते हैं बिल्कुल उसी रेट पर.
