All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

Made In Indian: ‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ की सफलता के बाद एसएस राजामौली ने नई फिल्म ‘मेड इन इंडिया’ का किया एलान

नई दिल्ली, जेएनएन। SS Rajamouli Announces New Film Made In India: दिग्गज डायरेक्टर एसएस राजामौली ने अगली फिल्म का एलान कर दिया। बाहुबली और आरआरआर की जबरदस्त सफलता के बाद डायरेक्टर ने नए प्रोजेक्ट की डिटेल्स शेयर की है। फिल्म के टाइटल के साथ उन्होंने कहानी से भी पर्दा उठा दिया है।

ये भी पढ़ेंTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में वापसी के लिए दिशा वकानी ने रखी थीं ये शर्त, जानें क्या डिमांड की थी?

क्या है फिल्म का टाइटल ? 

एसएस राजामौली इस बार एक ऐसी कहानी पर काम कर रहे हैं, जो भारतीय सिनेमा की कहानी बया करती है। फिल्म का टाइटल ‘मेड इन इंडिया’ है, जो एक बायोपिक है। फिल्म का प्रोडक्शन राजामौली के बेटे एसएस कार्तिकेय और वरुण गुप्ता कर रहे हैं। वहीं, ‘मेड इन इंडिया’ का डायरेक्शन नितिन कक्कड़ करेंगे।

कहानी को लेकर राजामौली ने कही ये बात

एसएस राजामौली ने 19 सितंबर को ‘मेड इन इंडिया’ का एक वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में बताया कि जब पहली बार उन्होंने फिल्म का नैरेशन सुना था, तो इससे इमोशनली कनेक्ट कर गए।

ये भी पढ़ेंआदत है या कोई खास वजह? हमेशा अपनी जेब में हाथ क्यों रखते हैं अमिताभ बच्चन? KBC 15 के सेट पर बिग बी ने खोला राज

क्या बोले राजामौली ?

एसएस राजामौली ने कहा, “जब मैंने पहली बार कहानी सुनी, तो इसने मुझे इमोशनली प्रभावित कर दिया, जितना किसी और चीज ने नहीं किया। एक बायोपिक बनाना अपने आप में मुश्किल काम है, लेकिन भारतीय सिनेमा के पिता के बारे में कल्पना करना और भी ज्यादा चैलेंजिंग है। मेरी टीम इसके लिए तैयार है और कमर कस चुकी है। बेहद गर्व के साथ ‘मेड इन इंडिया’ प्रेजेंट कर रहा हूं।”

ये भी पढ़ेंBigg Boss 17 : इस बार होगा दिल, दिमाग और दम का खेल, 4 लुक में दिखे सलमान खान, बताया कैसी होगी 17वें सीजन की थीम

आरआरआर ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड 

बता दें कि एसएस राजामौली साल 2023 की शुरुआत से चर्चा में बने हुए हैं। उनकी फिल्म आरआरआर ने दुनियाभर में नाम कमाया। यहां तक कि फिल्म ने ऑस्कर अवॉर्ड में एक टाइटल अपने नाम किया। एकेडमी अवॉर्ड्स 2023 में आरआरआर के फुट टैपिंग सॉन्ग नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में अवॉर्ड अपने नाम किया। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top