अगर आपके पास भी पैन कार्ड नहीं है और अचानक उसकी जरूरत पड़ जाए तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप तुरंत 10 मिनट में ई-पैन कार्ड (E-PAN Card) प्राप्त कर सकते हैं और वो भी सिर्फ आधार कार्ड की मदद से.
ये भी पढ़ें – IDBI Bank FD: बैंक एफडी कराने वालों की हुई मौज, अब 31 अक्टूबर तक मिलेगा ज्यादा ब्याज
नई दिल्ली. आज के समय में पैन कार्ड सभी के पास होना बेहद जरूरी है. आधार कार्ड की तरह ही पैन कार्ड भी एक जरूरी डाक्यूमेंट है. लेकिन ऐसे भी कई लोग हैं जिनके पास पैन कार्ड नहीं है. अगर पैन कार्ड न हो तो काफी दिक्कत हो जाती है. लेकिन बता दें कि सरकार ने एक ऐसी व्यवस्था की है, जिससे महज 10 मिनट में घर बैठे यह जरूरी डॉक्युमेंट बनवाया जा सकता है और वो भी बिल्कुल फ्री में. इस प्रोसेस से पैन कार्ड नंबर भी तुरंत ही जनरेट हो जाएगा.
किसी भी फाइनेंशियल या बैंकिंग से जुड़े कामकाज के लिए पैन कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट है. कई कामों के लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है. अगर आपके पास पैन कार्ड न हो तो बहुत से काम रुक जाते हैं. पैन कार्ड ऑफलाइन प्रक्रिया से बनवाने में काफी समय जाता है. लेकिन नागरिक ई-पैन बनवा सकते हैं जो जल्दी बन जाता है. करदाता को ई पैन आधार कार्ड के आधार पर दिया जाता है.
ये भी पढ़ें – LIC Jeevan Tarun Policy: आपके बच्चे के कॉलेज-हॉस्टल का खर्च उठाएगी LIC की ये पॉलिसी, जानें कबसे शुरू करना होगा निवेश
ई पैन के लिए ये सब होना जरूरी
आधार में दी गई सभी जानकारी, नाम, जन्मतिथि, लिंग सब एकदम सही होना चाहिए. ई पैन और आधार की जानकारी मैच करनी चाहिए. करदाता को अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर भी देना होगा. इसी पर वन टाइम पासवर्ड या ओटीपी आएगा. ये मोबाइल नंबर वेरिफाइड होना चाहिए.
कैसे करें इंस्टेंट ई पैन के लिए अप्लाई?
– ई पैन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आयकर विभाग की वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं.
– क्विक लिंक्स में सबसे ऊपर आ रहे Instant e PAN पर क्लिक करें.
– इसके बाद दिए गए दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ें. फिर अप्लाई इंस्टैंट ई पैन पर पर क्लिक करें.
– इसके बाद यूजर को बताया जाएगा फॉर्म भरते वक्त क्या गलतियां नहीं करनी हैं.
– अब न्यू ई पैन पेज पर अपना आधार नंबर दर्ज करने के बाद कन्फर्म चेकबॉक्स चुनें और जारी रखें पर क्लिक करें. – ओटीपी वैलिडेशन पेज पर ‘मैंने शर्तों को पढ़ लिया है और आगे बढ़ने के लिए सहमत हूं’ पर क्लिक करें.
– अब आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर प्राप्त 6 अंकों का ओटीपी दर्ज करें.
– UIDAI के साथ आधार की जानकारी को वेरिफाई करने के लिए चेकबॉक्स का चयन करें और जारी रखें पर क्लिक करें.
– वैलिडेशन आधार डिटेल पेज पर ‘मैं चेकबॉक्स को स्वीकार करता हूं’ का चयन करें और जारी रखें पर क्लिक करें.
– इसके साथ ही आपको आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर भी एक पुष्टिकरण मेसेज मिलेगा.
भविष्य के लिए एक्नॉलेजमेंट आईडी को नोट कर लें.
ये भी पढ़ें – क्या होता है सिग्नेचर लोन, सिर्फ एक साइन और पैसा आपके खाते में, किस ग्राहक पर बैंक करते हैं ऐसी मेहरबानी
ऐसे करें डाउनलोड
ई पैन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से e Filing portal में लॉग इन करें. उसके बाद डैशबोर्ड पर सर्विस ई पैन देखें / डाउनलोड करें पर क्लिक करें. अब अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज कर जारी रखें पर क्लिक कर दें. ओटीपी डालने के बाद आप अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
