Sai Pallavi Marriage Fact: साउथ की हिट एक्ट्रेस सई पल्लवी का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वे माला पहने एक डायरेक्टर के साथ नजर आ रही हैं. खबर है कि उन्होंने डायरेक्टर से शादी कर ली है.
मुंबई. साउथ की उभरती हुई एक्ट्रेस सई पल्लवी से जुड़ी नई खबरें रोज सामने आती हैं. हाल ही यह कंफर्म हो गया है कि वे नागा चैतन्य की अगली फिल्म में लीड रोल प्ले कर रही हैं. लेकिन इस बीच उनका एक फोटो वायरल हो रहा है और खबर आ रही है कि उन्होंने फेमस डायरेक्टर संग चुपके से शादी कर ली है. सई और डायरेक्टर माथे पर टीका लगाए और माला पहने नजर आ रहे हैं. यह फोटो देखकर सई के फैंस हैरान हैं और शादी को लेकर डिटेल जानना चाहते हैं.
सई और डायरेक्टर का यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फैंस ने कपल को बधाई देना भी शुरू कर दिया है. कुछ यूजर्स का कहना है कि सई पेशे से डॉक्टर हैं इसलिए समझदार हैं, उन्होंने सूरत नहीं सीरत देखकर शादी की है. वहीं, कुछ यूजर्स सई की सादगी को पसंद कर रहे हैं. इंटरनेट पर यह फोटो तेजी से शेयर किया जा रहा है.
कौन है सई के साथ?
यह फोटो देखकर अगर आप भी यह सोच रहे हैं कि सई पल्लवी की शादी हो गई है, तो आप गलत हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर आपके सामने अक्सर फैक्ट्स को छिपाकर चीजों को परोसा जाता है. ऐसा ही कुछ सई पल्लवी के इस फोटो के साथ भी किया गया है. एक इवेंट से सई और डायरेक्टर का यह फोटो क्रॉप करके शेयर किया गया है. इसे देखकर एकबारगी यही लग रहा है कि सई ने शादी कर ली है.
ये भी पढ़ें– Made In Indian: ‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ की सफलता के बाद एसएस राजामौली ने नई फिल्म ‘मेड इन इंडिया’ का किया एलान

ये भी पढ़ें– Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में वापसी के लिए दिशा वकानी ने रखी थीं ये शर्त, जानें क्या डिमांड की थी?
डायरेक्टर ने बर्थडे पर शेयर किया था फोटो
दरअस, यह फोटो फिल्म SK21 के लॉन्चिंग इवेंट का है. फिल्म के मुहूर्त पर एक पूजा का आयोजन किया गया था. इस दौरान सभी को माला पहनाकर टीका लगाया गया था. सई डायरेक्टर राजकुमार के साथ खड़ी थीं. यह फोटो मई में डायरेक्टर Rajkumar Periasamy ने सई के बर्थडे पर अपने ट्विटर पर शेयर किया था. बस, यहीं से फोटो उठाया गया और क्रॉप करके सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया. बता दें ‘एसके21’ में शिवा कार्तिकेयन लीड एक्टर हैं. उनेक साथ फिल्म में भुवर अरोड़ा और मीर सलमाना भी नजर आएंगे. इस फिल्म के प्रोडक्शन से कमल हासन जुड़े हुए हैं और यह एक्शन ड्रामा कश्मीर पर बेस्ड है.
