All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

बस कुछ दिन का इंतजार और… फिर आपके हाथ में होगा भारत का सबसे सस्ता 5G फोन, भर-भर कर मिलेंगे फीचर्स!

Itel भारत में अगले हफ्ते P55 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है. इस फोन की कीमत 10 हजार रुपये से कम रखी जा सकती है.

नई दिल्ली. Itel भारत में आने वाले दिनों में कुछ नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने हाल ही में itel S23+ स्मार्टफोन को लेकर टीजर जारी किया था. ये अपकमिंग फोन 15,000 रुपये के अंदर का पहला कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले वाला फोन होगा. साथ ही कंपनी P55 5G फोन को भी लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने एक इनवाइट भेजकर दो नए फोन की लॉन्चिंग की जानकारी दी है. इसके लिए इवेंट 26 सितंबर को होना है. उम्मीद है कि इन्हीं फोन्स की लॉन्चिंग की जा सकती है.

ये भी पढ़ेंमहंगा दिखने वाला फोन आज सेल में मिल रहा है सस्ता, तगड़ा ऑफर देख हर कोई खरीदने को तैयार

एक हालिया रिपोर्ट में ये कहा गया था कि अपकमिंग P55 5G स्मार्टफोन 10,000 रुपये के अंदर का पहला 5G स्मार्टफोन होगा. Amazon पर इस फोन के लिए माइक्रोसाइट पभी लाइव है. इसे साफ है कि इस फोन की बिक्री यहीं से होगी. टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने ये कहा है कि फोन 26 सितंबर को लॉन्च होगा. ऐसे में 26 तारीख को लगभग नए फोन्स की लॉन्चिं के लिए कंफर्म माना जा सकता है. टिप्स्टर ये भी कहा है कि ये अपकमिंग फोन MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर के साथ आएगा. ये फोन एंड्ऱॉयड 13 पर चलेगा.

ये भी पढ़ेंइतना सस्ता कहां मिलता है 12GB RAM का फोन! सिर्फ आज के लिए है बड़ा ऑफर, मिलेगी 6000mAh बैटरी

रियर में मिलेगा डुअल कैमरा सेटअप
स्मार्टफोन के लिए अमेजन पर जारी टीजर से ये भी पता चला है कि फोन के रियर पैनल में डुअल कैमरा सेटअप होगा. रियर कैमरे के लिए एक अलग से कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जिसमें LED फ्लैश इंटीग्रेटेड होगा. टीजर्स से ये भी साफ है कि डिवाइस में राउंडेड कॉर्नर्स मिलेंगे. वहीं, पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर्स राइट साइड में होंगे. फिलहाल फोन के बाकी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें सिर पीट लेंगे सैमसंग, मोटोरोला! भारत आ रहा है अब तक का सबसे सस्ता मुड़ने वाला फोन, टीज़र रिलीज़

itel S23+ की बात करें तो इसे हाल ही में इथियोपियाई मार्केट में पेश किया गया था. बाद में इसे यूरोपियन मार्केट में उतारा गया था. कंपनी ने कंफर्म किया है कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. ये 15 हजार रुपये के अंदर पहला फोन होगा, जिसमें कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. इस फोन को मौजूदा बाजारों में 50MP प्राइमरी कैमरा, Unisoc T616 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी के साथ उतारा गया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top