आयकर विभाग ने शनिवार को करदाताओं से पिछले वर्षों की बकाया मांगों के बारे में आयकर विभाग मिली सूचना का जवाब देने को कहा है ताकि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए रिफंड का तेजी से निपटान किया जा सके।
ये भी पढ़ें– SBI और BOB के ग्राहक 30 सितंबर तक निपटा लें ये काम, 7 दिन का है समय, आरबीआई का है सख्त निर्देश
कुछ करदाताओं द्वारा सोशल मीडिया पर आयकर विभाग से पूर्व में की गई कर मांगों के बारे में सूचना मिलने के बीच विभाग ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि यह करदाताओं के अनुकूल कदम है जहां करदाताओं को ‘नैसर्गिक न्याय के सिद्धांतों’ के अनुरूप अवसर प्रदान किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें– Dormant Bank Account: इस हरकत से बंद हो सकता है आपका अकाउंट, नहीं कर पाएंगे कोई लेनदेन, हो सकता है नुकसान
वित्त वर्ष 2022-23 में अर्जित आय के लिए 7.09 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए हैं। इनमें से 6.96 करोड़ आईटीआर का सत्यापन किया जा चुका है, जिनमें से 6.46 करोड़ रिटर्न को प्रोसेस किया जा चुका है, जिसमें 2.75 करोड़ रिफंड रिटर्न शामिल हैं। विभाग ने कहा, ‘हालांकि, कुछ मामले ऐसे हैं जिनमें करदाताओं का रिफंड बकाया है, लेकिन पिछली मांगें बकाया हैं।
ये भी पढ़ें– UPI 123Pay: फोन कॉल करके कर सकेंगे यूपीआई पेमेंट, इंटरनेट जरूरी नहीं, HDFC बैंक ने शुरू की सर्विस
आयकर अधिनियम, 245 की धारा 1 1961 करदाताओं को मौजूदा मांग के खिलाफ रिफंड को समायोजित करने से पहले एक प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान करती है। करदाता को मांग की स्थिति से सहमत, असहमत या स्पष्ट करना आवश्यक है। इसमें कहा गया है, ‘पिछले वर्षों में मौजूदा मांग वाले करदाताओं को सूचित किया जा रहा है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और लंबित मांगों की सफाई या सुलह करने और समय पर रिफंड जारी करने की सुविधा के लिए इस तरह की सूचनाओं का जवाब दें।’ आयकर विभाग ने कहा कि वह आयकर रिटर्न (आईटीआर) की प्रक्रिया को पूरा करने और रिफंड को तेजी से जारी करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।
