All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Bank Holidays In October 2023: अक्टूबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें जरूरी काम; यहां देखें पूरी लिस्ट

Bank Holiday

RBI की गाइडलाइंस के मुताबिक, राज्य विशेष के आधार पर सभी पब्लिक हॉलीडेज और कुछ रीजनल हॉलीडेज पर बैंक बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें – Bank Loan: 1, 2 नहीं बल्कि बैंक देता है 15 से भी ज्यादा तरह के लोन, यहां देखें किस-किस काम के लिए मिलता है पैसा?

Bank Holidays In October 2023: अक्टूबर महीने में बैंक 16 दिन बंद रहने वाले हैं. इस दौरान कई त्योहार पड़ने के कारण अगर आप बैंक के जरूरी काम निपटाने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले आपको अक्टूबर महीने में पड़ने वाली हॉलीडेज के बारे में जरूर पता कर लेना चाहिए.

कई त्योहारों की वजह से बैंकों में बंपर हॉलीडेज रहने वाली हैं. ऐसे में कई बैंकों से जुड़े कस्टमर्स के कामकाज पर बुरा असर पड़ सकता है. अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करना है तो इसे जल्द से जल्द निपटा लें.

रिजर्व बैंक (RBI) की गाइडलाइंस के मुताबिक, राज्य विशेष के आधार पर सभी पब्लिक हॉलीडेज और कुछ रीजनल हॉलीडेज पर बैंक बंद रहेंगे. रीजनल हॉलीडेज राज्य सरकार द्वारा तय की जाती हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की हॉलीडेज की सूची के अनुसार, अगले महीने कुल 15 दिनों से अधिक हॉलीडेज होंगी.

इसमें शनिवार और रविवार की हॉलीडेज भी शामिल हैं. दरअसल, अक्टूबर महीने में पांच रविवार पड़ रहे हैं. इसके साथ ही दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक की छुट्टी रहती है यानी पूरे देश में ये सात हॉलीडेज तय हैं.

अक्टूबर में कब बंद रहेंगे बैंक?

2 अक्टूबर 2023, सोमवार, महात्मा गांधी जयंती

12 अक्टूबर 2023, रविवार- नरक चतुर्दशी (कई राज्यों में मनाई जाती है)

14 अक्टूबर 2023, दूसरा शनिवार, महालया (मुख्य रूप से कर्नाटक, ओडिशा, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में)

15 अक्टूबर 2023, रविवार- घटस्थापना (कई राज्यों में मनाया जाता है)

15 अक्टूबर 2023, रविवार- महाराजा अग्रसेन जयंती (पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान)

ये भी पढ़ें – फ्री में मिल जाएगा iPhone 15! बस करें ये काम…, क्‍या आपको भी मिला है यह मैसेज?

18 अक्टूबर 2023, बुधवार- कटि बिहू (असम)

19 अक्टूबर 2023, मंगलवार- संवत्सरी महोत्सव (गुजरात)

21 अक्टूबर 2023, शनिवार- दुर्गा पूजा (महा सप्तमी)

22 अक्टूबर 2023, रविवार- महा अष्टमी (भारत भर के कई राज्य)

23 अक्टूबर 2023, सोमवार- महानवमी/आयुध पूजा

24 अक्टूबर 2023, मंगलवार- दशहरा/विजयादशमी)/दुर्गा पूजा

25 अक्टूबर 2023, बुधवार, दुर्गा पूजा (दसई)

26 अक्टूबर 2023, गुरुवार, दुर्गा पूजा (दसई)/परिग्रहण दिवस

27 अक्टूबर 2023, शुक्रवार, दुर्गा पूजा (दसई)

28 अक्टूबर 2023- चौथा शनिवार, लक्ष्मी पूजा, परगट दिवस

31 अक्टूबर 2023, मंगलवार, सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन

ऑनलाइन किया जा सकता है काम

बैंक बंद रहने के बावजूद कस्टमर कई तरह के काम डिजिटल तरीके से निपटा सकते हैं. बैंक की हॉलीडेज का UPI, मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.

ये भी पढ़ें – अहमदाबाद से लेकर माता वैष्णो तक के दर्शन का मौका, IRCTC ने पेश किया किफायती टूर पैकेज, जानें बुकिंग डिटेल्स

ऐसे में अगर आपका कोई भी काम डिजिटली हो सकता है तो उस पर हॉलीडेज का कोई असर नहीं पड़ेगा. आप अपना काम कहीं से भी आराम से पूरा कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top