JSW Infra IPO के शेयर्स का अलॉटमेंट आप BSE की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर रजिस्ट्रार की वेबसाइट के जरिए चेक कर सकते हैं. यह इश्यू 25 27 सितंबर के बीच बोली के लिए खुला था.
नई दिल्ली. अगर आपने भी JSW Infra IPO में पैसा लगाया है तो बता दें कि 29 सितंबर यानी शुक्रवार को शेयरों के आवंटन की संभावना है. कंपनी का इश्यू 25 सितंबर को ओपन हुआ था और 27 सितंबर को बंद हो गया था. तीन दिवसीय बोली प्रक्रिया के दौरान दलाल स्ट्रीट के निवेशकों, खासकर संस्थागत निवेशकों से मजबूत प्रतिक्रिया मिली. बता दें कि लगभग 13 सालों में यह JSW ग्रुप का पहला IPO है. कंपनी ने 23 सितंबर को एंकर इनवेस्टर्स से 1260 करोड़ रुपये जुटाए हैं. आईपीओ का इश्यू प्राइस 113 119 रुपये है. JSW Infrastructure आईपीओ से 2800 करोड़ रुपये जुटा रही है. यह पूरी तरह फ्रेश इश्यू है.
ये भी पढ़ें – Demat Account: छोटे निवेशकों का बढ़ा शेयर बाजार पर भरोसा, अगस्त में 26 फीसदी बढ़े डीमैट अकाउंट्स
कंपनी का आईपीओ 37.37 गुना सब्सक्राइब हुआ है. संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा कुल 57.09 गुना सब्सक्राइब होकर क्लोज हुआ है. गैर संस्थागत निवेशकों के लिए अलग रखे गए हिस्से में 15.99 गुना बोली लगाई गई थी. खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित आवंटन को 10.32 गुना से थोड़ा अधिक सब्सक्राइब किया गया था.आप BSE की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर रजिस्ट्रार की वेबसाइट के जरिए अपने शेयर्स का अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें – शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए बड़ी खबर, BSE में 9 अक्टूबर से नहीं होंगे ‘स्टॉप लॉस’ ऑर्डर
जेएसडब्ल्यू इंफास्ट्रक्चर का GMP
ग्रे मार्केट में जेएसडब्ल्यू इंफास्ट्रक्चर का आईपीओ 23 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. ग्रे मार्केट को आदार माने तो जेएसडब्ल्यू इंफास्ट्रक्चर का स्टॉक बीएसई और एनएसई पर 143 रुपये के करीब लिस्ट हो सकता है.
ऐसे चेक करें अलॉटमेंट
इश्यू के लिए बोली लगाने वाले निवेशक बीएसई की वेबसाइट पर आवंटन स्थिति की जांच कर सकते हैं. आपको बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाना है. फिर Equity विकल्प सेलेक्ट करें. अब Issue Name को चुनने के Application Number या PAN नंबर एंटर करें. फिर search button पर क्लिक करें. आपको शेयर अलॉटमेंट स्टेटस दिखाई दे जाएगा.
ये भी पढ़ें – IPO मार्केट में जबरदस्त बहार, साल 2010 के बाद पहली बार हुआ ऐसा, खुश हो गए निवेशक, जमकर कूट रहे पैसा
मरीन बनाने वाली है कंपनी
जेएसडब्ल्यू का बिजनेस मरीन से जुड़ा हुआ है. जिसमें स्टोरेज सॉल्यूशन, कार्गो हैंडलिंग और लॉजिस्टिक सर्विसेज शामिल है. जेएसडब्ल्यू इंफ्रा के वित्तीय परफॉर्मेंस पर गौर करें तो 2022 23 को खत्म वित्त वर्ष पर कंपनी का रेवेन्यू 3372.85 करोड़ रुपये रहा था जिस पर शुद्ध मुनाफा 749.51 करोड़ रुपये रहा था.
