PFRDA के चेयरमैन दीपक मोहंती ने कहा कि अथॉरिटी ने न्यू पेंशन सिस्टम (NPS) के वितरण के लिए क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) और बैंक प्रतिनिधियों को जोड़ा है, जिससे गांवों और छोटे कस्बों में भी लोग आसानी से इस पेंशन स्कीम का लाभ ले सकेंगे.
नई दिल्ली. पेंशन स्कीम में निवेश करना आसान होने जा रहा है. दरअसल, पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के चेयरमैन दीपक मोहंती ने कहा है कि लोगों को पेंशन प्रोडक्ट एनपीएस (NPS) आसानी से सुलभ कराने के लिए इसे सभी बैंक ब्रांच और पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें– इस प्राइवेट बैंक ने बढ़ाया सेविंग्स अकाउंट और FD पर ब्याज, मिल रहा बंपर रिटर्न, 8.50% तक हैं दरें
मोहंती ने कहा कि अथॉरिटी ने न्यू पेंशन सिस्टम (NPS) के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) और बैंक प्रतिनिधियों को जोड़ा है, जिससे गांवों और छोटे कस्बों में भी लोग आसानी से इस पेंशन स्कीम का लाभ ले सकेंगे.
फिलहाल सभी बैंक ब्रांच में उपलब्ध नहीं है NPS
उल्लेखनीय है कि पीएफआरडीए ने एनपीएस की बिक्री के लिए लगभग सभी बैंकों को जोड़ा है लेकिन बैंकों की सभी शाखाओं में यह प्रोडक्ट उपलब्ध नहीं है. मोहंती ने कहा, ‘‘हम लोगों को एनपीएस आसानी से उपलब्ध कराने के लिए इसे सभी बैंक ब्रांच और पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं. इस बारे में हमारी टॉप मैनेजमेंट स्तर पर भी बातचीत हुई है लेकिन अंतत: निर्णय बैंकों को ही करना है.’’
ये भी पढ़ें– NPS है मोटे रिटर्न की गारंटी! जल्द ही अपने बैंक ब्रांच और पोस्ट ऑफिस से भी कर सकेंगे निवेश, PFRDA कर रहा है प्लानिंग
RRB से लिया जा सकेगा एनपीएस
उन्होंने कहा, ‘‘हमने सभी लोगों के लिए एनपीएस ‘मॉडल’ के तहत इसे गांवों और छोटे कस्बों में सुलभ कराने को लेकर आरआरबी को भी जोड़ा है. इस तरह अब आरआरबी से भी एनपीएस लिया जा सकेगा. इसके अलावा बैंक प्रतिनिधि बैंकिंग कारस्पोन्डेंट के माध्यम से भी एनपीएस लेने की अनुमति दी गई है.’’
मोहंती ने कहा, ‘‘चालू वित्त वर्ष में हमारा निजी क्षेत्र से (कॉरपोरेट और व्यक्तिगत स्तर पर) एनपीएस के तहत कुल 13 लाख सब्सक्राइबर को जोड़ने का लक्ष्य है जबकि पिछले वित्त वर्ष में हमने 10 लाख सब्सक्राइबर जोड़े थे.’’
ये भी पढ़ें– LIC पॉलिसी खरीदने का बना रहे प्लान? तो रुक जाएं, आ गई ये धाकड़ स्कीम
NPS से जुड़े हैं 1.36 करोड़ लोग
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 16 सितंबर, 2023 तक एनपीएस से जुड़े लोगों की कुल संख्या 1.36 करोड़ (एनपीएस लाइट को छोड़कर) थी. वहीं अटल पेंशन योजना के तहत ग्राहकों की संख्या 5 करोड़ है.
क्या है NPS
एनपीएस एक वोलंटियरी रिटायरमेंट बचत योजना है. यह एक सरकारी योजना है जो नागरिकों को उनके कामकाजी जीवन के दौरान भविष्य के लिए निवेश का ऑप्शन देती है.
