नई दिल्ली: देशभर में प्याज की कीमत को लेकर हंगामा जारी है। प्याज की कीमत 80 से 100 रुपये किलो तक पहुंच गई है। प्याज की कीमत में आई तेजी के कारण लोगों में नाराजगी है। लोग महंगाई की दुहाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें– जब प्याज पर राजनीति हुई तो ऐसी हुई कि इंदिरा गांधी को प्याज की माला पहनने पर मजबूर होना पड़ा
जहां एक ओर प्याज की कीमत 80 रुपये पहुंचने पर हंगामा हो रहा है, तो वहीं 2 करोड़ का फ्लैट खरीदने के लिए लोग 8 घंटे की लंबी लाइन में लगे है। हैरान मत होइए पुणे से ऐसा ही एक वीडियो सामने आय है, जहां लोग करोड़ों का फ्लैट खरीदने के लिए 8 घंटे तक लंबी लाइन में लगे रहे।
2 करोड़ का फ्लैट
भारत का रियल एस्टेट सेक्टर बहुत तेजी से बड़ रहा है। अफोर्डेबल हाउसिंग के मुकाबले लग्जरी अपार्टमेंट की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। लोग अपने सपनों का घर खरीदने के लिए ऊंची कीमत चुका रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां 1.5 से 2 करोड़ रुपये का फ्लैट खरीदने के लिए लोग लंबी लाइन में लगे हैं। पुणे से 15 किमी दूर स्थित वकाड इलाके में लोगों की कई किलोमीटर लंबी लाइन लगी रही।
ये भी पढ़ें– SBI की योजनाओं के बारे में बताएंगे महेंद्र सिंह धोनी, भारतीय स्टेट बैंक ने बनाया ब्रांड एम्बेसडर
लोग 8 घंटे से लंबी लाइन में खड़े थे। शुरुआत में देखकर आप शायद इस धोखे में आ जाए कि लोग किसी सरकारी स्कीम का फायदा उठाने के लिए इतनी लंबी लाइन में लगे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। हालांकि हम ये स्पष्ट कर दें कि एनबीटी इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
ये लाइन आपको नोटबंदी की लंबी लाइन की याद दिलाती है। लोग करोड़ों के फ्लैट खरीदने के लिए आठ घंटे से लंबी लाइन में लगे रहे। लोगों की लाइन देखकर ये सवाल जरूर मन में आएगा कि आखिर इस घर में ऐसा है क्या? बिल्डिंग को बाहर से देखकर कुछ खास अंदाजा तो लगाना मुश्किल है, लेकिन पुणे के इस पॉश इलाके में से एक वकाड में रियल एस्टेट सेक्टर की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है।
फेस्टिवल सीजन के आते ही फ्लैट बुकिंग में तेजी आ जाती है। लोग घर खरीदने के लिए अच्छे दिन का इंतजार करते हैं। महाराष्ट्र में प्रॉपर्टी मार्केट लगातार ग्रोथ कर रहा है। वहां रियल एस्टेट सेक्टर में साल-दर-साल 37.4 फीसदी की ग्रोथ है। केवल मुंबई में ही नहीं दिल्ली, एनसीआर और गुड़गांव में रियल एस्टटे में तेजी से बूस्ट कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें– Delhi Air Pollution: दिल्ली में एयर पॉल्यूशन का कहर, आसमान धुआं-धुआं; इस इलाके में तो 350 पार कर गया AQI