All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

ऐसा लोन जिसके लिए न Cibil score की जरूरत है, न चाहिए कोई इनकम प्रूफ और ब्याज भी एकदम कम

Money

हम सभी को अक्सर किसी बहुत जरूरी काम के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है, और पैसे हमारे पास होते नहीं हैं. जैसे बच्चों की पढ़ाई, शादी या इलाज का खर्च. ऐसे में हम दोस्तों की मदद लेते हैं, लेकिन उसकी भी एक लिमिट है. पर्सनल लोन (personal loan) की शर्तें भी कड़ी होती हैं और इंटरेस्ट रेट (Interest rate) भी बहुत ज्यादा होता है. ऐसे में एक लोन ऐसा है जो बिना किसी झंझट के आपकी वित्तीय जरूरत को पूरा कर सकता है. इसके लिए न सिबिल (Cibil) का झंझट है, न इनकम प्रूफ की जरूरत और इंटरेस्ट रेट भी बहुत कम है. हम बात कर रहे हैं गोल्ड लोन (Gold loan) की.

ये भी पढ़ें– सरकार की हुई हैप्‍पी दिवाली, GST कलेक्‍शन 13 फीसदी उछलकर 1.72 लाख करोड़ पर पहुंचा

क्या है गोल्ड लोन?

गोल्ड लोन आमतौर पर शॉर्ट टर्म की जरूरतों के लिए लिया जाता है. जैसे बच्चों की शादी, पढ़ाई और परिवार में किसी इमरजेंसी की स्थिति. आमतौर पर गोल्ड लोन की ब्याज दर 10% से कम होती है. क्योंकि, ये लोन बैंकों और NBFC  के लिए पूरी तरह सुरक्षित होता है. इस लोन को लेने के लिए घर में रखे सोने को गिरवी रखना पड़ता है, जिसमें कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि बैंक के पास सोना घर से ज्यादा सुरक्षित रहता है.

ये भी पढ़ें–अच्‍छी खासी सैलरी लेकिन माइनस में है Cibil Score, क्‍या अब नहीं मिलेगा लोन! क्‍या है इसे बढ़ाने का तरीका? जानिए स‍बकुछ

गोल्ड लोन के लिए सिबिल की जरूरत नहीं

गोल्ड लोन लेने के लिए सिबिल रिकार्ड चेक करने की कोई जरूरत नहीं. अगर आपका सिबिल खराब है तो भी आप ये लोन ले सकते हैं. हालांकि, इस लोन के जरिए आप समय से लोन चुकाकर अपना सिबिल अच्छा भी कर सकते हैं. गोल्ड लोन तुरंत मिल जाता है. लोन को लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा 1-2 दिन का समय लगता है. गोल्ड लोन के तहत 50 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है और इस लोन का आप अपनी जरूरत के हिसाब से जैसे चाहें इस्तेमाल कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें–रिलायंस ने SBI कार्ड से मिलाया हाथ, ग्राहकों के लिए लॉन्च होगा स्पेशल कार्ड

कितनी है गोल्ड लोन पर ब्याज दर

आमतौर पर गोल्ड लोन पर 10-11 प्रतिशत की दर से ब्याज देना पड़ता है और इसे एक से तीन साल तक के लिए लिया जा सकता है. प्रति ग्राम सोने के बदले करीब 2000 रुपये लोन मिल जाता है. ये राशि सोने की शुद्धता के हिसाब से कम-ज्यादा हो सकती है. लगभग सभी सरकारी बैंक और NBFC गोल्ड लोन देते हैं और आप अपनी सुविधा के हिसाब से किसी भी प्रतिष्ठित संस्था का चुनाव कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top