All for Joomla All for Webmasters
वित्त

NPS Rules: नेशनल पेंशन सिस्टम में होने जा रहे बदलाव, जानें पेंशनर्स को कैसे पहुंचेगा जबरदस्त फायदा

NPS

NPS: नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में नये नियम शामिल करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. इससे NPS के दायरे में आने वाले कर्मचारियों के लिए पैसा निकालना बहुत आसान और फायदेमंद हो जाएगा. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने इन बदलावों को धरातल पर लाने की पूरी तैयारी कर ली है. 

ये भी पढ़ें– करोड़पति बनाने वाला म्यूचुअल फंड: ₹10 लाख के बन गए ₹5.49 करोड़, दांव लगाने वाले मालामाल

PFRDA ने 27 अक्टूबर, 2023 को जारी सर्कुलर में स्पष्ट कर दिया था कि वह नियम 3 और नियम 4 में बदलाव कर तय समय बाद पैसा निकासी के लिये सिस्टमैटिक लम्प सम विदड्रॉल (SLW) शुरू करने जा रहा है. इसके तहत NPS खाताधारक पेंशन फंड में जमा राशि का 60 फीसदी तक निकाल पायेंगे. SLW में आपको आपकी सुविधा के अनुसार 75 वर्ष की उम्र तक मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक आधार पर पैसा निकालने की छूट रहेगी.

क्या है SLW

आसान शब्दों में अगर इसको समझना चाहें तो यह म्यूच्यूअल फंड के तहत मिलने वाले सिस्टमेटिक विदड्रॉल प्लान (SWP) जैसा ही है.

ये भी पढ़ें– दिवाली से पहले ICICI बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने दिया झटका, कर्ज दरें बढ़ाईं, चुकानी होगी ज्यादा EMI

NPS के दायरे में आने वाले लोग अपने चुने हुये समय अंतराल के अंतर्गत पैसा निकाल पायेंगे. इसके तहत 60 की उम्र पर पहुंचने पर आप अपने 40 फीसद फंड से जो भी ऑप्शन चुनेंगे, उसके तहत 75 वर्ष की उम्र तक रिटायर्ड कर्मचारी को लगातार भुगतान होता रहेगा. बाकी के 60 फीसद फंड को आप एक साथ या SLW के अंतर्गत सिस्टमेटिक निकाल सकेंगे. SLW की मदद से पेंशनधारकों को लगातार पैसा मिलता रहेगा. इससे रिटायरमेंट के बाद उनकी निश्चित आय बनी रहेगी और खर्चों का बोझ नहीं आएगा. इस प्रक्रिया में ऑप्शन चुनने का मौका एक बार मिलेगा.

SLW से किसे होगा फायदा

रिटायरमेंट के बाद भी एक निश्चित आय की चाहत रखने वालों को इस स्कीम से बहुत फायदा पहुंचेगा. रिटायर होते समय इसका लाभ लिया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें– Gold Loan: त्योहारी सीजन में जरूरत है पैसे की तो गोल्ड लोन भी बनेगा सहारा, 5 कारण जो इसे बनाते हैं बेहतर ऑप्शन

NPS कैसे काम करता है

NPS भारत सरकार द्वारा चलाया गया प्रोग्राम है, जो PFRDA की देखरेख में संचालित होता है. NPS द्वारा इक्विटी, गवर्नमेंट सिक्योरिटीज और कॉर्पोरेट बांड्स समेत कई जगह पैसे का निवेश किया जाता है. इस तरीके से NPS अपने रिटायरमेंट फंड को मजबूत करता रहता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top