ईडी ने हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल की 3 अचल संपत्तियों को कुर्क कर लिया है. खबरों के अनुसार, कुछ संपत्तियां जब्त भी की गई है. कुर्की और जब्ती की रकम मिलाकर करीब 50 करोड़ रुपये की संपत्ति ईडी के कब्जे में चली गई है.
ये भी पढ़ें–देश में चाय की दीवानगी का उठाएं लाभ, चायपत्ती का बिजनेस कर कमाएं लाखों, कैसे करें शुरुआत
नई दिल्ली. ईडी ने मोटरसाइकल निर्माता हीरो मोटोकॉर्प के सीएमडी व चेयरमैन पवन मुंजाल की 24.9 करोड़ रुपये कीमत की अचल संपत्ति कुर्क कर ली है. इस खबर का असर कंपनी के शेयरों पर देखने को मिल रहा है जो 2 फीसदी से अधिक टूट कर ट्रेड कर रहे हैं. ईडी पवन मुंजाल की तीन अचल संपत्तियों को कुर्क किया है. इसके अलावा कुछ संपत्तियां जब्त भी की गई हैं.
खबर लिखे जाने तक हीरो मोटोकॉर्प के शेयर एनएसई पर 2.16 फीसदी टूटकर 3105.35 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई पर भी शेयरों की लगभग यही स्थिति है. खबरों के कुर्क और जब्त की गई संपत्तियों को मिलाकर कुल 50 करोड़ रुपये की संपत्ति ईडी ने अपने कब्जे में कर ली है. यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की गई है. ईडी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें–Patanjali Foods की कमाई पर दिखा असर, इनकम घटी लेकिन मुनाफा हो गया दोगुना
अगस्त में भी हुई थी रेड
ईडी ने अगस्त में भी मुंजाल उनसे संबंधित कंपनियों के ठिकानों पर रेड मारी थी. यह रेट PMLA यानी धनशोधन के मामले में ही मारी गई थी. मुंजाल पर यह केस डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) द्वारा दायर किया गया था. डीआरआई द्वारा फाइल की चार्जशीट में मुंजाल पर भारत के गैर-कानूनी तरीके विदेशी मुद्रा बाहर निकालने का आरोप लगाया गया था. डीआरआई के अनुसार, 54 करोड़ रुपये के समान फॉरेन कंरेंसी को गैर-कानूनी तरीके से विदेश ले जाया गया है.
ये भी पढ़ें–धनतेरस पर बरसेगा धन, ऑटो सेक्टर में मची है धूम, 8 से 10 लाख गाड़ियां बिकने की उम्मीद
पिछले साल भी रेड
मार्च 2022 में आईटी विभाग ने हीरो मोटोकॉर्प और मुंजाल के कई ठिकानों पर टैक्स में धोखाधड़ी के मामले में छापेमारी की थी. इसके बाद जून में कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने कथित तौर पर एक फंड डायवर्जन के मामले में मुंजाल के खिलाफ जांच शुरू कर दी थी. आपको बता दें कि वॉल्यूम के आधार पर हीरो मोटोकॉर्प दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता है. इसका बिजनेस भारत समेत 40 देशों में फैला है.