PF Account Interest Rate: फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ ही पीएफ अकाउंटहोल्डर्स को बड़ा तोहफा मिला है. जी हां, कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट में ब्याज का पैसा आना शुरू हो गया है. ईपीएफओ ने पीएफ अकाउंट में ब्याज जमा करना शुरू कर दिया है. फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए पीएफ अकाउंट पर ब्याज दर 8.15 परसेंट है. कुछ कर्मचारियों के अकाउंट में ब्याज का पैसा पहले ही आ चुका है. आपके अकाउंट में यह पैसा दिखाई देने में समय लग सकता है. ईपीएफओ की तरफ से सभी कर्मचारियों के अकाउंट में ब्याज का पैसा जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
प्रक्रिया में तेजी लाने का आश्वासन दिया
ईपीएफओ ने पीएफ अकाउंट में ब्याज की राशि जमा करने की प्रक्रिया में तेजी लाने का आश्वासन दिया है. ईपीएफओ के अनुसार यह पूरा प्रोसेस पाइपलाइन में है और जल्द पूरा कर लिया जाएगा. ईपीएफओ ने कर्मचारियों से इंतजार करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जब भी ब्याज जमा किया जाएगा, इसका पूरा भुगतान किया जाएगा. ईपीएफओ की तरफ से यह भी साफ किया गया कि ब्याज की राशि में किसी प्रकार की कटौती नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ें– PM Kisan: हो गया कंफर्म! इस तारीख को आएगी 15वीं किस्त, ऐसे चेक करें बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम
ईपीएफओ की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि ब्याज जमा करने की प्रक्रिया को पहले के मुकाबले स्मूथ बनाया जा रहा है. आगे से ब्याज का पैसा अकाउंट में जमा करने में कम समय लगेगा. केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि 24 करोड़ से ज्यादा पीएफ अकाउंट में पहले से ही ब्याज जमा किया जा चुका है. आपने पीएफ अकाउंट में आने वाले पैसे को टेक्स्ट मैसेज, मिस्ड कॉल, उमंग एप या ईपीएफओ की वेबसाइट के जरिये चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें– हीरो के मालिक पर ईडी का शिकंजा, करोड़ों की संपत्ति जब्त, शेयरों में भारी गिरावट, क्यों हुई कार्रवाई?
पीएफ अकाउंट पर ब्याज दर हर साल ईपीएफओ की तरफ से तय की जाती है. ब्याज दर को तय करने के लिए ईपीएफओ वित्त मंत्रालय के साथ परामर्श करना होता है. ब्याज दर तय करने के दौरान सरकारी प्रतिभूतियों की ब्याज दर, महंगाई दर और इकोनॉमिकी की स्थिति को ध्यान में रखा जाता है.