जियो और एयरटेल की मुसीबतें बढ़ने वाली है, क्योंकि एलन मस्क की तरफ से सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट की मानें, तो भारत में सैटेलाइट इंटरनेट को सबसे सस्ते में लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे में जियो और एयरटेल की टेंशन बढ़ सकती है। वैसे तो स्टारलिंक की सैटेलाइट सर्विस काफी महंगी होती है, लेकिन भारत में इसे सस्ते में लॉन्च करने की तैयारी है, क्योंकि जियो और एयरटेल पहले से स्टारलिंक के मुकाबले को तैयार हैं। ऐसे में स्टारलिंक को सस्ते में लॉन्च किया जाएगा।
ये भी पढ़ें– Gold Silver Price Today: सोने और चांदी में जोरदार तेजी, आज क्या है भाव?
क्या है सैटेलाइट इंटरनेट?
यह एक सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट कनेक्टिविटी होती है, जिसमें टॉवर और ऑप्टिकल फाइबर की जरूरत नहीं होती है। इसमें पृथ्वी के लोअर आर्बिट में एक सैटेलाइट छोड़ा जाता है, जिसमें सैटेलाइट से सीधे पृथ्वी पर बिना तार इंटरनेट भेजा जाता है। आमतौर पर सैटेलाइट कनेक्टिविटी को पहले तक मिलिट्री इस्तेमाल के तौर पर किया जाता है, लेकिन इस कनेक्टिविटी की दिक्कत थी, उसे पृथ्वी तक पहुंचने में काफी वक्त लगता था, जिसे लेटेंसी रेट के तौर पर जाता है। इसे मिली सेंकेड में मापा जाता है। हालांकि आज के दौर में लेटेंसी रेट कम हुई है, जिससे सैटेलाइट से सीधे पृथ्वी पर फास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचाने में मदद मिल रही है।
ये भी पढ़ें– 80 लाख वाला फ्लैट 52 लाख में…आवास विकास ने सस्ते किये फ्लैट, आप भी उठाए फायदा
जियो और एयरटेल भी रेस में
जियो और एयरटेल की तरफ से सैटेलाइट इंटरनेट कनेक्टिविटी लॉन्च की तैयारी की जा रही है। हालांकि इसे कॉमर्शियल और आम इस्तेमाल के लिए लॉन्च करने में वक्त लग सकता है। साथ ही इसे किफायती रखने की जरूरत होगी।