All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Dollar vs Rupee: डॉलर के मुकाबले रुपया में आई गिरावट, इतने पैसे की आई गिरावट

Dollar vs Rupee बैंकों के शेयर में हो रही बिकवाली कीी वजह से आज शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। शेयर बाजार की गिरावट का असर भारतीय करेंसी पर भी देखने को मिला है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे कि गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। पढ़िए पूरी खबर…

पीटीआई, नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में मजबूत डॉलर और शेयर बाजार में गिरावट के कारण निवेशकों की धारणा पर इसका असर पड़ा है। आज यानी 17 नवंबर 2023 (शुक्रवार) को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे गिरकर 83.27 (अनंतिम) पर आ गया। विदेशी मुद्रा डीलरों ने कहा कि ताजा एफआईआई प्रवाह और कच्चे तेल की कीमतें चार महीने के निचले स्तर के करीब कारोबार करने से रुपये की गिरावट को रोकने में मदद मिली।

ये भी पढ़ें– Vedanta ने सऊदी अरब में बनाई नई कंपनी, क्या होगा कारोबार, जानें डिटेल

कच्चे तेल की कीमतों में रात भर की गिरावट के बाद अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 83.23 पर खुला। दिन के कारोबार में स्थानीय इकाई 83.23 से 83.28 के सीमित दायरे में रही। अंत में भारतीय करेंसी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे की गिरावट के साथ 83.27 पर बंद हुई। गुरुवार को यह ग्रीनबैक के मुकाबले 83.23 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें– कमाई गूगल करता है और 36 फीसदी पैसा ऐपल लेता है, आखिर ये कौन-सा बिजनेस का फंडा, पिचाई ने खुद बताया इसका ‘राज’

एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी ने कहा

डॉलर इंडेक्स 104.10 के दायरे में रहने से रुपये में मामूली गिरावट आई। मोटे तौर पर, रुपया 82.90-83.35 के दायरे में घूम रहा है, आरबीआई के हस्तक्षेप से इसे 83.35 के स्तर से नीचे गिरने से रोका जा रहा है, जबकि 82.90-83.00 के आसपास प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है।

डॉलर सूचकांक में डॉलर 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.23 पर आने से पहले 104.53 के उच्चतम स्तर को छू गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा रात भर के नुकसान से उबरकर 0.54 प्रतिशत बढ़कर 77.84 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

ये भी पढ़ें– Gold Pricre Today: आज सोने के दाम में नहीं हुआ बदलाव, चांदी में ₹300 का उछाल, फटाफट चेक करें भाव

भारतीय बास्केट तेल वायदा 0.85 प्रतिशत गिरकर 83.09 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर था। दिसंबर डिलीवरी के लिए ब्रेंट क्रूड वायदा गुरुवार को 5 प्रतिशत तक गिरकर चार महीने के निचले स्तर 77.42 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, क्योंकि अमेरिका से कमजोर नौकरियों के आंकड़ों के कारण वैश्विक तेल मांग को लेकर चिंता बढ़ गई।

शेयर बाजार का हाल

आज बीएसई सेंसेक्स 187.75 अंक गिरकर 65,794.73 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 33.40 अंक गिरकर 19,731.80 पर बंद हुआ। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को 957.25 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top