Abhishek Bachchan Proposed this Actress For Marriage: अभिषेक बच्चन ने अपने क्रश को लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन से शादी के बाद भी कई बार खुलासा कर चुके हैं. उन्होंने अपनी क्रश को शादी के लिए भी प्रपोज किया था. उनकी क्रश उनसे 20 साल बड़ी हैं.
मुंबई. Abhishek Bachchan First Crush: ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन खुशी-खुशी शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं. दोनों की एक बेटी भी है. लेकिन क्या आप जानते हैं अभिषेक शादीशुदा होते हुए भी एक बड़ी अदाकारा को आज भी प्यार करते हैं. इसका जिक्र वह कई बार पब्लिक के सामने भी कर चुके हैं. उन्होंने एक टीवी शो में भी खुलासा किया कि 70-80 के दशक की टॉप एक्ट्रेस पर फिदा थे. इस एक्ट्रेस का नाम जीनत अमान है. जीनत अब 72 साल की हो गई हैं, लेकिन उनका चार्म अभी तक कम नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें– Tiger 3 Box Office Collection: ‘टाइगर’ ने फिर मारी दहाड़, 7वें दिन Salman Khan की फिल्म के कलेक्शन में आया बंपर उछाल
अभिषेक बच्चन के पास जीनत अमान (Zeenat Aman) के क्रश और शादी के लिए प्रपोज करने की एक दिलचस्प कहानी है. वह एक चैट शो में इस कहानी को बता चुके हैं. यह बात उस वक्त की जब वह 5 साल के थे. अभिषेक अपने पिता यानी अमिताभ बच्चन के साथ हिमाचल प्रदेश में एक शूटिंग शेड्यूल पर थे. इस फिल्म में अमिताभ की को-एक्ट्रेस जीनत अमान थीं.
जीनत अमान फिल्म के सेट पर अक्सर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ खेला करती थीं. रंगोली (दूरदर्शन) के मुताबिक इसी दौरान वह उनकी क्रश भी बन गईं. तब अभिषेक ने उन्हें शादी करने के लिए प्रपोज कर दिया. यह सुनकर वहां मौजूद फिल्म की टीम और क्रू हंस पड़ी. उन्होंने अभिषेक को कहा कि वह बड़े हो जाएं, फिर वह शादी करेंगी.
ये भी पढ़ें– Bollywood Retro: अब भंसाली से काम मांग रहीं करीना, मगर पहले किस बात पर था दोनों का झगड़ा
अमिताभ बच्चन और जीनत अमान. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
जीनत अमान से अभिषेक बच्चन ने पूछा सवाल
वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट में इसी कहानी को दूसरे तरीके से भी बताया गया है. जैसे एक दिन डिनर के बाद जब जीनत छुट्टी लेकर अपने कमरे में लौटने वाली थी तो अभिषेक ने बड़ी मासूमियत से उनसे पूछा कि वह किसके साथ सोने जा रही हैं. जब जीनत ने जवाब दिया कि वह अकेली सोएंगी, तो अभिषेक हैरान हो गए.
ये भी पढ़ें– दिवाली से पहले, दिवाली या दिवाली के बाद…कब आएगी दयाबेन, सोसायटी वाले परेशान!
अभिषेक बच्चन ने जताई थी साथ सोने की इच्छा!
एक बच्चा होने के कारण अभिषेक बच्चन अकेले सोने के बारे में नहीं जानते थे. इसलिए उन्होंने मासूमियत से जीनत अमान से पूछा कि क्या वह उनके साथ सो सकता है. जिस पर जीनत ने मज़ाक करते हुए कहा, “थोड़े बड़े हो जाओ फिर.”
