Railway Knowledge- AC क्लास के लिए तत्काल बुकिंग का समय सुबह 10:00 बजे शुरू होता है. नॉन-एसी यानी स्लीपर क्लास के लिए बुकिंग सुबह 11:00 बजे से शुरू हो जाती है.
ये भी पढ़ें–31 दिसंबर से नहीं कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट! बंद होंगी ये UPI आईडी, जानिए कहीं आपकी तो नहीं…
नई दिल्ली. रेलयात्रा के लिए अगर आपने पहले टिकट (Train Ticket) बुक नहीं कराई है तो आप अपनी यात्रा से एक दिन पहले भी रेलवे की तत्काल (tatkal ticket) सुविधा का फायदा उठाकर टिकट ले सकते हैं. आमतौर पर तत्काल में कंफर्म टिकट मिल जाती है. लेकिन, कई बार खासकर त्योहारों पर ऐसा होता है कि टिकट वेटिंग में भी चली जाती है. ये वेटिंग टिकट कंफर्म भी नहीं पाती. ऐसे में अब सवाल उठता है कि अगर तत्काल की वेटिंग टिकट कैंसिल न हो तो क्या रेलवे पैसे वापस देता है? या फिर टिकट का पूरा पैसा ही डूब जाता है?
ये भी पढ़ें– Dell, HP, Foxconn समेत 27 कंपनियों को नई IT हार्डवेयर PLI Scheme के तहत मंजूरी, ₹3000 करोड़ होगा निवेश
तत्काल में वेटिंग टिकट को लेकर अलग नियम हैं. इन नियमों को जानना जरूरी है. तत्काल टिकट एक दिन पहले बुक की जाती है और अगर कुछ देरी की वजह से वेटिंग टिकट बुक हो जाती है. इस टिकट पर यात्री यात्रा नहीं कर सकते. तत्काल वेटिंग टिकट होने पर रेलवे की ओर से इस टिकट को ऑटोमेटिक कैंसिल कर दिया जाता है.
पैसा मिलेगा वापस
रेलवे की ओर से तत्काल वेटिंग टिकट को कंफर्म न होने पर कैंसिल कर दिया जाता है. टिकट कैंसिल होने पर 3 से 4 दिन में पैसा रिफंड कर दिया जाता है. हालांकि, रेलवे इसके बदले बुकिंग चार्ज लेता है. अगर आपकी टिकट कंफर्म नहीं होती है तो भी रेलवे की ओर से बुकिंग चार्ज लिया जाता है.
ये भी पढ़ें– Bajaj Finance ने रोकी ये सुविधा, फिलहाल नहीं मिलेंगे ये कार्ड, फटाफट जानें पूरा मामला
कटेगा बुकिंग चार्ज
टिकट कैंसिल होने पर रेलवे की ओर से 10 फीसदी के आसपास पैसे काटे जाते हैं. हालांकि, ये ट्रेन और उसकी क्लास पर निर्भर करता है. आम तौर पर एक एसी क्लास की टिकट के रिफंड पर 100-150 रुपये रेलवे की ओर से चार्ज के रुप में काट लिए जाते हैं और बाकी पैसे खाते में फिर से ट्रांसफर कर दिए जाते हैं.
करें मास्टर लिस्ट का उपयोग
आपको तत्काल बुकिंग का समय शुरू होने से पहले ही मास्टर लिस्ट बना लेनी चाहिए. मास्टर लिस्ट आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लॉग इन करके बना सकते हैं. मास्टर लिस्ट में आपको अपनी यात्रा से संबंधित जरूरी जानकारियां दर्ज करनी होती है. अगर आप बुकिंग शुरू होने से पहले ही यात्रा से संबंधित सभी जानकारियां दर्ज कर लेंगे तो तत्काल टिकट बुकिंग आरंभ होने पर आपको अपनी जानकारियां दर्ज करने में समय नष्ट नहीं करना होगा.
ये भी पढ़ें– 9000 इलेक्ट्रिक बस बनाएगी कंपनी, 11 महीने में किया पैसा डबल, अब सरकार के टेंडर पर निगाह
आपको बुकिंग शुरू होने के बाद सीधा मास्टर लिस्ट का चयन करना होगा. क्योंकि मास्टर लिस्ट में आपकी यात्रा संबंधी सारी जानकारियां पहले से ही होंगी, तो आपको बस लिस्ट अटैच करके सीधा पेमेंट ही करना होगा. इससे आप जल्द टिकट बुक कर पाएंगे.
