All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

31 दिसंबर से नहीं कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट! बंद होंगी ये UPI आईडी, जानिए कहीं आपकी तो नहीं…

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक सर्कुलर जारी किया है. इस सर्कुलर में कहा गया है कि एक साल से एक्टिवेट नहीं रहने वाले सभी UPI ID को 31 दिसंबर 2023 से बंद कर दिया जाएगा. 

ये भी पढ़ेंDell, HP, Foxconn समेत 27 कंपनियों को नई IT हार्डवेयर PLI Scheme के तहत मंजूरी, ₹3000 करोड़ होगा निवेश

अगर आप गूगल पे, फोन पे या पेटीएम जैसे UPI ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको एक बात का ध्यान रखना होगा. 31 दिसंबर 2023 तक अगर आपने अपने किसी UPI ID से कोई लेनदेन नहीं किया, तो वह ID बंद हो जाएगी. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया है. इस सर्कुलर में कहा गया है कि एक साल से एक्टिवेट नहीं रहने वाले सभी UPI ID को 31 दिसंबर 2023 से बंद कर दिया जाएगा. इसका मतलब है कि अगर आपने एक साल से अपने किसी UPI ID से कोई भी भुगतान नहीं किया है, तो उसे फिर से एक्टिवेट करने के लिए आपको फिर से रजिस्ट्रेशन करना होगा.

ये भी पढ़ेंBajaj Finance ने रोकी ये सुविधा, फिलहाल नहीं मिलेंगे ये कार्ड, फटाफट जानें पूरा मामला

NPCI के बारे में

एनपीसीआई, यानी नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, भारत का एक गैर-लाभकारी संगठन है. यह भारत के रिटेल भुगतान और निपटान प्रणाली का प्रबंधन करता है. एनपीसीआई के दिशानिर्देशों पर फोनपे, गूगल पे और पेटीएम जैसे सभी UPI ऐप्स काम करते हैं.

इन ऐप्स के माध्यम से होने वाले सभी लेनदेन एनपीसीआई द्वारा नियंत्रित किए जाते हैं. किसी भी तरह के विवाद की स्थिति में भी एनपीसीआई मध्यस्थता करता है. यह सुनिश्चित करता है कि UPI ऐप्स के माध्यम से होने वाले सभी लेनदेन सुरक्षित और पारदर्शी हों.

ये भी पढ़ें9000 इलेक्ट्रिक बस बनाएगी कंपनी, 11 महीने में किया पैसा डबल, अब सरकार के टेंडर पर निगाह

क्या है नियम?

NPCI के अनुसार, इस कदम का मकसद उपयोगकर्ता सुरक्षा को बढ़ाना है. कई बार यूजर अपने पुराने मोबाइल नंबर को डीलिंक किए बिना ही नई UPI ID बना लेते हैं. इससे यह जोखिम बढ़ जाता है कि कोई दूसरा व्यक्ति उस पुरानी ID का उपयोग करके धोखाधड़ी कर सकता है. NPCI का मानना है कि 1 साल से इस्तेमाल नहीं की जाने वाली ID को बंद करने से यह जोखिम कम हो जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top