ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। भारत में सड़क दुर्घटना की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। इस की वजह से हर साल लाखों लोगों की जान चली जाती है। जिसके कारण सरकार ने सड़क पर वाहन चलाने के लिए कई नियम बनाए हैं। ताकि यातायात नियमों का सही से पालन हो सके। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने अब ऑनलाइन चालान का ऑनलाइन चालान की व्यवस्था भी कर दी है।
ये भी पढ़ें–WhatsApp LPG Gas Booking: सिर्फ व्हाट्सएप के जरिए हो सकती है गैस सिलेंडर की बुकिंग, जानें सबसे आसान तरीका
ये भी पढ़ें–31 दिसंबर से ऑनलाइन पेमेंट पर रोक! बंद होंगी गूगल पे, पेटीएम और फोनपे UPI आईडी, जानें क्यों?
घर बैठे ही चालान को भरें
अगर कोई भी व्यक्ति ड्राइव करते समय नियमों को तोड़ता है तो उसे चालान भरना पड़ता है। अगर ट्रैफिक पुलिस ने चालान जारी कर दिया तो आपको चालान भरना ही पड़ेगा। रोड एक्सिडेंट की बढ़ती संख्या के कारण, चालान काटा जाता है। ताकि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें। अगर आपका भी चालान कटा है तो आप घर बैठे ही चालान को भर कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको कुछ जरुरी स्टेप्स को फॉलो करना होगा। चलिए आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी देते हैं।
इन स्टेप्स को फॉलो करें
अगर आपके वाहन का भी चालान कट गया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप इसे ऑनलाइन भर सकते हैं। बस आपको इसके लिए पहले ई-चालान पोर्टल पर जाएं। इसके बाद आपको होम पेज पर चालान नंबर, वाहन नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस नंबर का ऑप्शन मिलेगा, जिनमें से किसी एक का चयन पर उसकी डिटेल भर दें। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें चालान का विवरण आपके सामने खुल जाएंगा। इसके बाद अभी भुगतान करें पर क्लिक करें।
ये भी पढ़ें– खुशखबरी! उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों से 5 पाइप के जरिए हुआ संपर्क, हर घंटे कितनी हो रही खुदाई? जानें
भुगतान होने के बाद मिलेगी रसीद
इसके बाद, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या UPI से पेटीएम करके आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। इसमें बाद आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। इसके कारण आपका समय बचेगा और आप समय पर भी चालान भर सकते हैं।
