साल 2023 खत्म होने वाला है और इसके जाते-जाते प्राइवेट सेक्टर के बंधन बैंक (Bandhan Bank) ने अपने ग्राहकों को शानदार तोहफा दिया है.
ये भी पढ़ें– पर्सनल लोन V/S क्रेडिट लाइन : क्या है दोनों में अंतर? आपके लिए किसे चुनना है सही?
बैंक ने एक नई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम शुरू की है, जिसका नाम इंस्पायर (INSPIRE) रखा गया है. मंगलवार को बैंक ने इस नई FD Scheme की शुरुआत की है, जो कि खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखकर स्टार्ट की गई है. इसमें बैंक 8.35 फीसदी का शानदार ब्याज ऑफर कर रहा है.
500 दिन के लिए लगाना होगा पैसा
Bandhan Bank की इंस्पायर एफडी स्कीम के तहत 500 दिन की सावधि जमा यानी फिक्स्ड डिपॉजिट कराना होगा. इसमें ना केवल 8.35 फीसदी का जोरदार ब्याज मिलेगा, बल्कि इसके साथ ही ये स्कीम हेल्थ बेनेफिट्स के साथ अपग्रेडेड बैंकिंन एक्सपीरियंस भी कराएगी. इसके साथ ही बंधन बैंक इंस्पायर स्कीम में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स को डोर स्टेप सर्विस जैसे लाभ भी उपलब्ध कराएगी.
सुरक्षित निवेश और जोरदार रिटर्न
एक रिपोर्ट में बंधन बैंक के ब्रांच बैंकिंग हेड सुजॉय रॉय के हवाले से कहा गया है कि हम हर उम्र में वित्तीय स्वतंत्रता के महत्व और जरूरत को पहचानते हैं. यही कारण है कि हम वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुरक्षित और बेहतरीन सुविधाओं से लैस ये पेशकश लेकर आए हैं.
गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में देश के तमाम बैंकों ने अपने यहां एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा किया है और साथ ही सुरक्षित निवेश के लिहाज से भी FD Schemes खासी लोकप्रिय हो रही हैं.
ये बैंक भी दे रहे 9% तक ब्याज
बंधन बैंक के अलावा भी कई ऐसे बैंक हैं, जो एफडी पर 9 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहे हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर यूनिटी स्माल फाइनेंस बैंक है, जिसमें 1001 दिन की एफडी पर 9 फीसदी ब्याज मिल रहा है. इसके अलावा सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में ग्राहकों को 8.60 फीसदी, फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक में 8.61 फीसदी और ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में 8.50 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है.
अंग्रेजों के शासन में शुरू हुई थी सर्विस
बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट या एफडी (Bank FD) कोसुरक्षित निवेश का सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है. इस सुरक्षित निवेश का ठिकाना माना जाता है और यहां पर आपका इन्वेस्टमेंट डूबने का रिस्क ना के बराबर होता है. इसके साथ ही गारंटेड रिटर्न भी मिलता है. यही कारण है कि FD Schemes ना केवल वरिष्ठ नागरिकों बल्कि आम निवेशकों के बीच भी खासी लोकप्रिय हो रही है.
ये भी पढ़ें– जमकर बचेगा Tax! बस सैलरी में ये 5 अलाउंस शामिल करा लें, कंपनी नहीं काट पाएगी टैक्स, ये है पूरी लिस्ट
हालांकि, इस सर्विस के इतिहास की बात करें तो भारत में एफडी का इतिहास अंग्रेजों से जुड़ा है. 1900 की शुरुआत में भारत में बचत को प्रोत्साहित करने के लिए अंग्रेजों की ओर से FD स्कीम को भारत में शुरू किया गया था.