All for Joomla All for Webmasters
टेक

iPhone यूजर्स दें ध्यान! ऐसे घर बैठ एक्टिवेट करें E-SIM, फायदे हैं बेशुमार

अगर आप आईफोन यूजर्स हैं, तो आपको अपने फोन में ई-सिम का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि ऐपल की ओर से ई-सिम सपोर्ट ऑफर किया जाता है। ई-सिम के कई तरह के फायदे होते हैं। इसमें टेलिकॉम ऑपरेटर बदलने पर सिम नहीं बदलना होता है। इसमें सिम खराब होने या फिर चोरी होने की संभावना नहीं होती है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से..

ये भी पढ़ें– WhatsApp में आ रहा है कमाल का फीचर, वीडियो कॉल के बीच म्यूजिक ऑडियो कर सकते हैं शेयर

किन ऐपल फोन में ई-सिम करेगा सपोर्ट

आईफोन XR

आईफोन XS

आईफोन XS Max

आईफोन 11

आईफोन 11 प्रो

आईफोन 11 प्रो मैक्स

आईफोन SE (2020)

आईफोन 12 मिनी

आईफोन 12

आईफोन 12 प्रो

आईफोन 12 प्रो मैक्स

ये भी पढ़ें– Vi लाया 202 रुपये वाला Prepaid Plan, मिलेंगे 13 OTT सब्सक्रिप्शन और इतने Benefits

आईफोन 13 सीरीज

आईफोन 14 सीरीज

आईफोन 15 सीरीज

कैसे ऐपल फोन में ई-सिम कैसे एक्टिवेट?

सबसे पहले फोन की setting में जाएं

इसके बाद फोन के About सेक्शन पर क्लिक करें।

फिर GETESIM लिखकर <32 Digit EID> <15 Digit IMEI> टाइप करें और फिर उसे 199 पर भेज दें।फिर 19 डिजिट वाला ई-सिम नंबर और ई-सिम प्रोफाइल कॉन्फिग्रेशन डिटेल्स आएगी।

फिर SIMCHG <19 digits ई-सिम number> को 199 पर SMS करें।

ई-सिम डिटेल मिलने के बाद उसे कंफर्म करें।

जियो नंबर पर कॉल आएगी, उसमें 19 डिजिट वाला ई-सिम डालना होगा।

फिर नए ई-सिम एक्टिवेशन का कंफर्मेशन SMS से मिलेगा।

इसके बाद ई-सिम प्रोफाइल को आपने आईफोन में डाल दें।

इसके बाद Add Data plan पर टैप करें और एक्टिवेशन दर्ज करें।

ये भी पढ़ें– Netflix खरीदकर न करें पैसे बर्बाद! अब फ्री में देख पाएंगे वेब सीरीज और मूवीज़

इसके बाद Next ऑप्शन पर क्लिक करें और Add Data plan पर टैप करें और देश सेलेक्ट करें।

फिर आपकी ई-सिम एक्टिवेट हो जाएगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top