BSNL यूजर हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। क्योंकि कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक तोहफा लेकर आई है। इसमें बिना रिचार्ज किए ही फ्री में कॉलिंग का ऑप्शन दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें– LPG Price: 1 जनवरी को एलपीजी के रेट होंगे अपडेट, चुनावी साल के पहले दिन ₹120 सस्ता हुआ था घरेलू सिलेंडर
कंपनी चुनिंदा ग्राहकों को बिल्कुल फ्री में 200 रुपए की कॉलिंग का ऑप्शन दे रही है। साथ ही ये ऑफर 29 दिसंबर तक दिया जा रहा है। लेकिन ये ऑफर हर किसी को नहीं मिलेगा, बल्कि कुछ लगों को ही ये ऑफर दिया जा रहा है।
तमिलनाडु के थूथूकुडी के रहने वाले यूजर्स को ये खासियत मिल रही हैं। आप भी इसका लाभ उठा सकते हैं। तमिलनाडु के हिंद महासागर में उठे कोमरिन चक्रवात को देखते हुए कंपनी की तरफ से ये लाभ दिया जा रहा है। भयंकर बारिश और बाढ़ की वजह से लोगों को ये ऑफर दिया जा रहा है। कंपनी ने अपने सब्सक्राइबर्स को लाभ देने के लिए ये ऑफर दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें– रेल से दिल्ली से दुबई और लंदन तक का सफर! तैयार होगा खास रूट, जानिए IMEC प्रोजेक्ट से कैसे पूरा होगा ये सपना
भारत संचार निगम लिमिटेड के यूजर्स जो इन इलाकों में रह रहे हैं उन्हें ये ऑफर दिया जा रहा है। हालांकि इन इलाकों से बाहर रहने वाले यूजर्स को ये सुविधा नहीं मिलेगी। अगर आप भी इस बेनिफिटस का लाभ उठाना चाहते हैं तो 25 दिसंबर से 29 दिसंबर के बीच उठा सकते हैं। बाढ़ की वजह से लोग नेटवर्क इशू का भी सामना कर रहे हैं। साथ ही कंपनी नेटवर्क दुरुस्त करने पर भी लगातार काम कर रही है।
ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। हालांकि अभी किसी अन्य कंपनी ने ऐसी घोषणा नहीं की है। बाढ़ और बारिश की वजह से नेवटर्क को जो नुकसान हुआ है, उसे भी रिपेयर किया जा रहा है। ऑप्टिकल फाइबर केबल (OFC) नेटवर्क को भी इससे भारी नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़ें– 3 सबसे सेफ बैंकों की लिस्ट में इस बार कौन-कौन? RBI ने कहा, भरोसे का दूसरा नाम हैं ये बैंक
यही वजह है कि इंटरनेट की स्पीड काफी स्लो हो गई है। कंपनी की तरफ से इस पर काम भी किया जा रहा है। इंटरनेट स्टोर भी हो गया है।